Premium Bus Service: दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है. लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए और सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अब दिल्ली सरकार की ओर से प्रीमियम बस सर्विस की  सुविधा शुरू की जाएगी. इस प्रस्ताव को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मंजूरी भी दे दी गई है. आने वाले समय में इसे दिल्ली के अलग-अलग रूटों पर शुरू किया जाएगा. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इन प्रीमियम बस सर्विस की किराया डीटीसी बसों से अधिक होगा, जिसे बस संचालक द्वारा ही तय किया जाएगा. इस प्रक्रिया में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.


दिल्ली सीएम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब विकसित देशों की तर्ज पर राजधानी दिल्ली में भी प्रीमियम बस सर्विस की शुरूआत की जाएगी और इसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली की सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक को कम करना है. इस प्रस्ताव को दिल्ली सीएम द्वारा मंजूरी दे दी गई है और उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भी आगे भेज दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रीमियम बस सर्विस के शुरु होने से लोग निजी वाहनों का प्रयोग कम करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग अपने दैनिक कामकाज व नौकरी के लिए अपने निजी वाहनों को छोड़कर इस प्रीमियम बस सर्विस से सफर करेंगे. इस पहल से न केवल दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों की संख्या कम होगी बल्कि दिल्ली के प्रदूषण की समस्या से भी लोगों को कुछ राहत मिलने के आसार हैं. साथ ही इस प्रस्ताव के लिए जनता से भी सुझाव लिए जा सकते हैं.


प्रीमियम बस सर्विस में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा 


आने वाले समय में शुरू हो रही प्रीमियम बसों में किसी भी यात्री को खड़ा होकर सफर नहीं करना पड़ेगा. साथ ही लोगों को इन वातानुकूलित बसों में आराम से बैठने की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे उनका सफर बेहद आरामदायक बन सके. इन बसों में केवल ऑनलाइन बुकिंग की ही सुविधा होगी और बसों में सीट खाली न होने की स्थिति में बुकिंग को बंद कर दिया जाएगा, जिससे किसी भी यात्री को खड़े होकर सफर न करना पड़े. साथ ही यात्रियों से इन बसों में किराया डिजिटल माध्यम से ही लिया जाएगा.


प्रीमियम बसों में सीटों की बुकिंग दिल्ली सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट से का जा सकेगी. साथ ही इस बस सर्विस के लिए एक एप भी बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से यात्री बस से जुड़ी सभी जानकारी ले सकेंगे और इस एप के माध्यम से भी टिकट बुकिंग की सुविधा होगी.


वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के इस फैसले पर सियासत भी शुरू हो चुकी है. जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी में परिवहन क्षेत्रों के निजीकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की ओर से इस योजना को डीटीसी बसों को विलुप्त करने वाली योजना बताया गया है.


ये भी पढ़ें: Delhi: 'सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को खोखला कर बना दिया स्लम',  रामवीर सिंह बोले- आम आदमी का मुखौटा पहन...