Delhi News: दिल्ली सरकार वृद्ध और विकलांगों के लिए चलाए जा रहे पेंशन योजना के तहत छह लाख लोगों को पेंशन देती है. इनमें वृद्ध और विकलांग दोनों ही वर्ग के लोग शामिल हैं. विशेष बात यह है कि दिल्ली सरकार समय पर सभी को पेंशन जारी करती है. बावजूद इसके काफी लोग पेंशन मिलने की तारीख को लेकर चिंतित या उत्साहित रहते हैं. इतना ही नहीं, इस बाबत संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसके बारे में पूछताछ करते रहते हैं. ताकि वो पेंशन के पैसों को निकाल अपनी जरूरत के सामानों को खरीद सकें.

Continues below advertisement

लोगों की इसी समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार अब 6 लाख पेंशनधारियों को बड़ी सुविधा देने जा रही है. अब दिल्ली में पेंशनधारकों को अपनी पेंशन की जानकारी लेने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सरकार का समाज कल्याण विभाग एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च करने जा रहा है, जिसके जरिए पेंशन पाने वाले घर बैठे अपनी पेंशन की पूरी स्थिति जान सकेंगे.

अब नहीं लगाना पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर 

Continues below advertisement

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि बुजुर्गों और विकलांगों के लिए पेंशन एक बहुत जरूरी राहत बनकर सामने आया है, जिसका इंतजार उन्हें हमेशा रहता है. जिससे वह अपनी जरूरत के सामान खरीद सकें. वे अपनी पेंशन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अक्सर सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी लगाते हैं. ऐसे में बुजुर्गों और दिव्यांगों की इस समस्या का समाधान करने के लिए समाज कल्याण विभाग जल्द पेंशन एप लॉन्च करेगा. बुजुर्गों को घर तक सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए विभाग हर जिले में कमिटी का गठन करेगा. पेंशन धारकों की सहायता के लिए हर जिले में जिला सुविधा-सह-शिकायत निवारण समिति बनाई जाएगी. जिसका काम यह सुनिश्चित करना होगा कि हर पेंशन धारक को डोरस्टेप असिस्टेंस यानी घर-घर जाकर सहायता मुहैया कराई जाए.

जानें कितना पेंशन देती है दिल्ली सरकार

बता दें कि दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन योजना से जुड़े 4.5 लाख से अधिक बुजुर्गों को सरकार पेंशन देती है. जिसमें 60 से 69 वर्ष के आयु वाले व्यक्तियों को 2 हजार रुपए प्रतिमाह और 70 वर्ष से अधिक आयु के वाले को 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है. इसमें भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थियों को प्रतिमाह 500 रुपए अतिरिक्त राशि प्रदान की जाती है. इसके साथ ही सरकार 1.5 लाख दिव्यांगजनों को भी 2,500 रुपए मासिक पेंशन देती है.

यह भी पढ़ें:  Raghav Chadha: 'चौथी पास राजा की कहानी में जुड़ा नया अध्याय', राघव चड्ढा बोले- '1300 करोड़ रुपये में बनाया जा रहा महल'