Delhi News: दिल्ली सरकार की तरफ से राजधानी की शिक्षा व्यवस्था को वर्ल्ड क्लास के तर्ज पर विकसित करने के लिए प्रयास लगातार जारी है. कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा अपने सब्जेक्ट को बेहतर तरीके से समझा जा सके इसके अलावा विषय के बेसिक कंसेप्ट की दुविधा को दूर करने के लिए अब फ्री ऑनलाइन क्लास की सुविधा भी ले सकेंगे. दिल्ली सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे सेल्फ असेसर एजुकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से अपने माई स्टडी रूम कार्यक्रम के तहत फ्री ऑनलाइन क्लास की सुविधा को प्राप्त कर सकेंगे.


फ्री ऑनलाइन क्लास छात्रों के लिए होगा साबित होगा मददगार 


इस फ्री ऑनलाइन प्रोग्राम के माध्यम से सब्जेक्ट के अनुसार वीडियो और पीपीटी बनाए गए हैं. ऑनलाइन क्लासेज की स्टडी मैटेरियल स्मार्ट लर्निंग और सेल्फ एसेसमेंट के आधार पर तैयार किए जाएंगे. बच्चों को विषय के बेसिक कंसेप्ट से लेकर सभी प्रकार के डाउट इस ऑनलाइन फ्री क्लास के माध्यम से क्लियर हो सकेंगे, इसके साथ ही हर सब्जेक्ट पर पकड़ उनकी मजबूत बनेगी . जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने के लिए लगातार दिल्ली सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है और यह फ्री ऑनलाइन क्लास भी छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होगा.


बच्चों को बनानी होगी अपनी यूजर आईडी


दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को फ्री ऑनलाइन क्लास की सुविधा लेने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा. जिसके माध्यम से वो इस अकाउंट से सीधा जुड़ सकें. बच्चों के डाउट क्लियर करने के लिए उन्हें अब परेशान या अन्य कोचिंग की सहायता नहीं लेनी पड़ेगी. सब्जेक्ट के अनुसार उनकी हर समस्या का समाधान इस फ्री ऑनलाइन क्लास में मिलेगा .


ये भी पढ़ें- Delhi News Live: दिल्ली विधानसभा बजट सत्र का अंतिम दिन आज, कैलाश गहलोत सदन में पेश करेंगे पास का प्रस्ताव