Delhi Government Redevelopment Market: दिल्ली सरकार ने अपने बजट में दिल्ली की जनता के लिए बाजारों को पुनर्विकास करने की बात की थी और अब इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली सरकार पहले फेज में पांच बाजारों का पुनर्विकास करेगी. जिन पांच बाजारों का पुनर्विकास होना है उनमें कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर है.


बाजारों के पुनर्विकास को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई बाजार हैं जो बहुत प्रसिद्ध हैं. हर एक बाजार की अपनी ऐतिहासिक कहानी है. दिल्ली में करीब साढ़े 3 लाख दुकानें हैं और इनमें करीब 8 लाख लोग काम करते हैं. 


दिल्ली सरकार ने बजट में ऐलान किया था कि बाजारों का पुनर्विकास किया जाना है. अब इन बाजारों का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा और बाजारों की ब्रांडिंग की जाएगी. हर एक बाजार को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि फेज वन में 5 बाजार ले रहे हैं. इसके लिए 22 अप्रैल को विज्ञापन गया था कि मार्केट एसोसिएशन इसके लिए अप्लाई करें. 33 मार्केट की 49 एप्लिकेशन आई. इसके लिए फिर 8 सदस्यीय कमेटी बनाई, जिसने एप्लिकेशन को देखा और 9 को शॉर्ट लिस्ट किया, फिर उनमें घूमकर 5 को शॉर्टलिस्ट किया.


National Highway 152D: इस नए हाइवे से जयपुर-चंडीगढ़ के बीच घटेगी 50 किमी की दूरी, दिल्ली वालों के लिए है ये खुशखबरी


अब सबसे पहले 5 बाजारों का पुनर्विकास होना है जिनमें कमला नगर है जो यूथ हैंगआउट जोन है. दूसरा खारी बावली, जो मसालों का बाजार है. तीसरा है लाजपत नगर, जहां फैशनेबल चीजें मिलती हैं, शादी की शॉपिंग कर सकते हैं. चौथा मार्केट सरोजिनी नगर और पांचवां मार्केट कीर्ति नगर है. इन सभी के मार्केट एसोसिएशन को बहुत बधाई, कि पहले फेज में इन्हें रिडेवलप किया जाएगा. इसके बाद अगले स्टेप में डिजाइन कम्प्टीशन किया जाएगा, अगले 6 हफ्ते में इसे अनाउंस करेंगे. बेस्ट डिजाइन के बेसिस पर इन मार्केट को रिडेवलप किया जाएगा. हम दिल्ली की मार्केट्स को दुनिया की आन बान शान बनाएंगे, इन्हें दुनियाभर में प्रेजेंट करेंगे, इससे रोजगार बहुत बढ़ेगा.


Delhi News: अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस की मांग में आई तेजी, अमेरिका-कनाडा के लाइसेंस की डिमांड सबसे ज्यादा