Delhi News: आज देशभर में भगत सिंह की जयंती (Bhagat Singh Birth Anniversary) मनाई जा रही है. आज ही के दिन यानी 28 सितंबर 1907 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह (Bhagat Singh) का जन्म हुआ था. इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यहां लोग आज रक्तदान करेंगे. दिल्ली सरकार (Delhi government) इसके लिए 50 जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगी. सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज इस मेगा ब्लड डोनेशन अभियान (Blood Donation Camp) की शुरुआत मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से करेंगे. आम आदमी पार्टी के कार्यालय में भी ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा. 


सीएम ने ट्वीट में क्या कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कल कहा कि, कल भगत सिंह जी का जन्म दिवस है. उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. उनके जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में कई जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. मेरी सभी से अपील है कि हर व्यक्ति कल जरूर रक्तदान करे.






Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी उमस भरी गर्मी, हवा भी हुई खराब, जानें- कब तक लौटेगा मानसून?


सीएम ने किया नमन
एक दूसरे ट्वीट में आज सीएम केजरीवाल ने भगत सिंह को नमन किया है. उन्होंने कहा है कि, अमर बलिदानी शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. हम सब 130 करोड़ भारतीयों को एक साथ मिलकर भगत सिंह जी के सपनों का भारत बनाना है, भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाना है.


हम उनके आदर्शों पर चल रहे-सीएम
सीएम ने कहा कि भगत सिंह ने इतनी कम उम्र में कुर्बानी दी. वे देश के हर युवा के दिल की धड़कन बने हुए हैं. देश के युवाओं ने उनसे बहुत प्रेरणा ली. उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने जिन सपनों के लिए इतनी बड़ी कुर्बानी दी थी, दुख होता है कि आजादी के 70-75 साल बाद भी वे सपने पूरे नहीं हुए. हमलोग उनके बताए हुए आदर्शों पर चल रहे हैं.


Delhi: पति साथ न रहने की परिस्थितियां बनाए तो गुजारा-भत्ते का दावा कर सकती है पत्नी- दिल्ली HC