Delhi Budget Session Soon: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का बजट सत्र इस महीने 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है. दिल्ली सरकार इस सत्र में 2022-23 के लिए बजट को 25 मार्च को प्रस्तुत कर सकती है. बता दें कि साल का पहला सत्र होने के कारण उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) सदन को 23 मार्च को 11 बजे संबोधित करेंगे.


जानकारी के मुताबिक इस सत्र के दौरान सभी विधायक पूरी तरीके से वैक्सीनेटेड होने चाहिए और सभी का मास्क पहनना अनिवार्य है. इस दौरान 23, 24, 25, 28 और 29 मार्च के लिए सदन में बैठने की व्यवस्था बना ली गई है, वहीं दिल्ली विधानसभा द्वारा जारी बुलेटिन के मताबिक आवश्यकता अनुसार सदन की बैठक को बढ़ाया भी जा सकता है.


बजट में शामिल किया जाएगा जनता का सुझाव


बता दें कि दिल्ली सरकार इस बार बजट में कई नई घोषणाएं करेगी. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक में बजट को लेकर चर्चा भी की. इस बार दिल्ली के बजट में जनता के साथ और भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए सरकार को मिले 5700 सुझावों को भी बजट में शामिल किया जाएगा. खासतौर पर रोजगार और उद्योग बढ़ाने को लेकर मिले सुझावों पर सरकार गंभीरता से विचार करने की सोच रही है.


Delhi News: चांदनी चौक में अब रात में दिखेगी ऐसी रौनक कि भूल जाएंगे विदेशों के बाजार, नगर निगम ने बनाया ये मास्टर प्लान


अलग-अलग तरह के मिले सुझाव


दिल्ली सरकार ने 15 फरवरी तक दिल्ली वालों से सलाह और सुझाव मांगा था. प्राप्त हुए सुझाव शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास के क्षेत्रों से संबंधित मिले हैं. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुझावों का उद्देश्य निवासियों के सामने आने वाली जमीनी समस्याओं को दूर करना है. सुझाव में एक व्यक्ति ने मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर मोहल्ला लाइब्रेरी खोलने का सुझाव दिया था.


Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव में प्रचार पर लगी ये पाबंदियां, स्टार प्रचारकों की भी सीमा तय, पढ़ें डिटेल