Delhi Sewer Line: दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने के साथ ही उसमें रहने वाले लोगों को मुफ्त कनेक्शन भी उपलब्ध कराई जा रही है. इससे जहां एक तरफ दिल्ली के हजारों घरों के लोगों को फायदा मिलेगा, वहीं यमुना (Yamuna) के प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी. इसी कड़ी में अब संगम विहार (Sangam Vihar) की अनाधिकृत कॉलोनियों और गलिबपुर (Ghalibpur) में रहने वाले लोगों को जल्दी ही निःशुल्क सीवर कनेक्शन का लाभ मिलने जा रहा है.


दिल्ली सरकार के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस योजना का विस्तार करते हुए संगम विहार की अनाधिकृत कॉलोनियों और गालिबपुर में रहने वाले लोगों को निःशुल्क सीवर कनेक्शन की सुविधा देने के लिए सरकार ने 7 करोड़ रुपये से अधिक के फंड को मंजूरी दी है. इस फंड का इस्तेमाल इन इलाकों के घरों को सीवर नेटवर्क से जोड़ने के लिए किया जाएगा. योजना के जरिए यहां की अनधिकृत कॉलोनियां भी सीवर नेटवर्क से जुड़ जाएंगी. इन कॉलोनियों का सीवेज, सीवर टीटमेंट प्लांट में ट्रीट होगा और यमुना में गंदे की जगह साफ पानी जाएगा.


65 हजार लोगों को मिलेगा फायदा


जल मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत संगम विहार की 14 अनाधिकृत कॉलोनियों के 8250 घरों को सीवर कनेक्शन दिया जाएगा. इस पर 4.94 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इससे इन कॉलोनियों में रहने वाले लगभग 45 हजार लोगों को इसका फायदा मिलेगा. वहीं गालिबपुर में सीवर कनेक्शन देने के लिए 2 करोड़ 12 लाख रुपये के फंड को मंजूरी दी गई है. यहां 3954 घरों को फ्री सीवर कनेक्शन देकर सीवर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जिससे यहां रहने वाले 20 हजार लोगों को फायदा होगा.


2371 किलोमीटर सीवर नेटवर्क का हुआ विस्तार


जल मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में 8 साल में अब तक 527 नई अनाधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है. केजरीवाल सरकार से पहले दिल्ली के सीवर नेटवर्क की कुल लंबाई 7729 किलोमीटर थी, लेकिन अब सीवर नेटवर्क की कुल लंबाई 9800 किलोमीटर तक हो गई है. मौजूद सरकार ने सीवर नेटवर्क में लगभग 2371 किलोमीटर का विस्तार किया है.


ये भी पढ़ें- Delhi Rape Case: दिल्ली के अस्पताल में दांत तोड़कर महिला का किया रेप, स्वाति मालीवाल ने कहा- 'बहुत ज्यादा भयावह...'