Delhi News: दिल्ली समेत देश का कई हिस्सा इस समय बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों को बचाने के लिए NDRF और SDRF की टीमें लगातार काम पर लगी हैं. इसके लिए बचाव दल लाइफ जैकेट और बोट का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बाढ़ पीड़ितों को बचाने में लाइफ जैकेट और बोट कितनी कारगर होती है. जानिए कितनी होती है इसकी कीमत? 


आपने अक्सर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को ऑरेंज कलर की लाइफ जैकेट और बोट की सहायता से लोगों को बचाते देखा होगा. ये लाईफ जैकेट और बोट अपनी खूबियों की वजह से बचाव कार्य मे बहुत उपयोगी होता है. बचाव दल इनका उपयोग कर बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए करते हैं. बात करें लाइफ जैकेट के कीमत की, तो इसकी कीमत महज ढाई हजार रुपये है. यह 72 घंटों तक लोगों को डूबने से बचाती है. जापान में बने इस लाइफ जैकेट में फोम भरा होता है जो लोगों को डूबने नहीं देता है. 


बीच मझधार में भी भरी जा सकती है हवा


एनडीआरएफ आठवीं बटालियन के इंस्पेक्टर अमिताभ कुमार पांडेय के अनुसार अगर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के पास लाइफ जैकेट उपलब्ध हो तो वहां पर जीरो कैजुअल्टी की संभावना होती है. वहीं, इनके लाइफ बोट भी बहुत खास होते हैं. एक बोट की कीमत 5 से 7 लाख के बीच होती है और इस बोट में दरिया के बीच मझधार में भी हवा भरी जा सकती है. इसके लिए विशेष प्रकार के फुट पंप का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कभी भी कहीं भी हवा कम होने पर बोट में हवा भरी जा सकती है. इस बोट को तेज गति से चलाने के लिए आउट बोट मोटर की सहायता ली जाती है. जिसे पेट्रोल से चलाया जाता है. 20 लीटर पेट्रोल से बोट एक घंटे तक चल सकती है.


10 से 12 लोगों को रेस्क्यू करना संभव


बात करें इस बोट के भर वहन क्षमता की तो इसकी क्षमता 1200 किलोग्राम वहन करने की होती है. इस बोट से एक बार मे 10 से 12 लोगों को सुरक्षित बचाया जा सकता है. इसमें एक डायोमीटर भी लगा होता है, जिसे चलाने वाला अध्ययन करता है. वहीं, जरूरत पड़ने पर रिजर्व में रखी गई बोट को भेज कर बोट में पेट्रोल भी भरा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Lohe Ka Pul In Delhi: बाढ़ आने के बाद इस वजह से चर्चा में आया गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाला लोहे का पुल