Delhi News: दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने विभिन्न अस्पतालों, बैंक्वेट हॉल और रेस्तरां में यह जांचने के लिए औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है  कि वे आग लगने की किसी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं या नहीं. साथ ही यह देखने के लिए कि क्या वे आवश्यक मानदंडों का पालन कर रहे हैं और क्या उनके पास आवश्यक अग्निशमन उपकरण हैं.  दिल्ली सरकार ने शहर में बढ़ती आग की घटनाओं से निपटने के लिए विभाग को सर्कुलर जारी कर औचक निरीक्षण करने को कहा था. सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब तापमान काफी बढ़ रहा है, ऐसे में कोई भी छोटी सी आग बड़ी आग में तब्दील हो सकती हैं. डीएफएस ओक आग की घटनाओं से जुड़ी रोजाना 135-150 फोन आ रहे हैं.


रेस्त्रां, होटल से नहीं मिली दमकल विभाग की एनओसी


दमकल अधिकारियों ने कहा कि निरीक्षण नियमित आधार पर किया जाएगा. अभी तक ज्यादातर जगहों पर अग्निशमन व्यवस्था या तो ठीक नहीं पाई गई है या फिर उसमें खामियां मिली हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक 682 रेस्टोरेंट और 89 बैंक्वेट हॉल में दमकल विभाग के वैध अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं. डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद हम सभी स्थानों पर औचक निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम उन सभी संस्थानों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को लिखेंगे जहां बड़ी कमियां पाई गई हैं. अभी तक हमने जहां-जहां निरीक्षण किया है उनमें से ज्यादातर जगहों पर स्वचालित स्प्रिंकलर सिस्टम बंद, पुराने अग्निशमन यंत्र और पानी के खाली टैंक मिले हैं. गर्ग ने कहा कि कई रेस्टोरेंट परिसर में प्रवेश और निकलना आसानी से संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि  उच्च तापमान के कारण सर्दियों की तुलना में आग की कॉलों की संख्या बढ़ जाती है. आग की ज्यादा शिकायतें आने के बाद निरीक्षण के लिए योजना बनाई गई.


जामिया नगर के रेस्त्रां में लगी थी भीषण आग


गौरतलब है कि पिछले महीने जामिया नगर के एक रेस्त्रां में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे. आग कथित तौर पर एसी कंप्रेसर में विस्फोट के बाद लगी. उस दौरान कुछ लोग इस एसी को ठीक कर रहे थे. पंजाबी बाग इलाके में भी एक रेस्त्रां में भीषण आग लग गई थी. आग बिजली के मीटर में ओवरलोडिंग के कारण लगी थी.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली कोर्ट का फैसला, गलत दिशा से चलते हुए दुर्घटना का शिकार होने पर नहीं मिलेगा मुआवजा


Delhi Crime News: दिल्ली में प्रेमी के संग मिलकर पत्नी ने पति की कर दी हत्या, पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार