Delhi Fire News: दिल्ली हाट आईएनए में बुधवार (30 अप्रैल) को भीषण आग लग गई. दमकल को करीब नौ बजे इसकी सूचना मिली, जिसके बाद 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. इस हादसे में 20 से ज्यादा दुकानें आग की चपेट में आ गईं. दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

दरअसल, रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में दिल्ली हाट में आग लगने की सूचना पीसीआर को मिली. कॉल मिलने पर एसएचओ पुलिस कर्मचारियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि दिल्ली हाट के स्टेज एरिया में स्थित करीब 24 टेंडर की दुकानों में आग लग गई है. 

एहतियात के तौर पर इलाके को तुरंत खाली करा दिया गया. दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है. शुरुआती आकलन के मुताबिक, आग में 24 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. गनीमत ये रही कि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं आई. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.

 

 

20 से 25 दुकानें आईं चपेट मेंचश्मदीद ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के आईएनए स्थित बाजार में करीब 25 से 30 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. बाजार में दुकानों के ऊपर धुआं उठता हुआ देखा गया. प्रत्यक्षदर्शी ने ये भी बताया कि आग में कई व्यापारियों का सामान गायब हो गया. 

गांधी नगर मार्केट में भी लगी आगइससे पहले बुधवार (30 अप्रैल) को ही दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई, दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें दोपहर 2.05 बजे एक दुकान में आग लगने की घटना के बारे में सूचना मिली और हमने शुरुआत में दो दमकल गाड़ियां भेजीं.

उन्होंने कहा कि आग की घटना बड़ी थी और इसलिए हमने छह और दमकल गाड़ियां मंगाईं. हमारी दमकल गाड़ियां अभी भी काम कर रही हैं और कूलिंग ऑपरेशन अभी भी चल रहा है. अधिकारी ने कहा कि हमने पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी है, उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.