Delhi Fire: दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके की पांच दुकानों में भीषण आग लगने की जानकारी मिली है. यहां पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आग 3 इमारतों में फैल गई थी. वहीं आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जाना बाकी है. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.



आनंद पर्वत इलाके में भी भीषण आग


दिल्ली के ही आनंद पर्वत औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भी भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई है. यहां पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. वहीं इस आग को बुझाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में दमकल के 6 कर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें बीएल कपूर अस्पताल ले जाया गया है.


बता दें आग लगने के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर डिपार्टमेंट ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. खबर लिखे जाने तक यहां पर भी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.



स्कूलों में बच्चे और शिक्षक अनिवार्य तौर पर मास्क लगाएं या नहीं? सर्वे में अभिभावकों ने दिया ये जवाब


आग लगने की घटनाएं बढ़ीं


गर्मियों के दिन शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं काफी तेज हो गई हैं. बीती गुरुवार की रात को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर कैटरिंग स्टाल में अचानक आग लग गई, जिसके बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं, सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों का मौके पर भेजा गया और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. हादसे में जन हानि नहीं हुई है, जिससे रेलवे में भी राहत की सांस ली है लेकिन प्लेटफार्म नंबर चार का कुछ हिस्सा जल गया था, जिससे रेलवे का आर्थिक नुकसान जरूर हुआ.


कांग्रेस दफ्तर में भी लगी थी आग


जानकारी के मुताबिक 26 अकबर रोड पर कांग्रेस के सेवादल के ऑफिस के कमरे में बीते दिनों शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जिसके तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई और फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.


DU PG Admissions 2022: डीयू के PG कोर्सेस में एडमिशन के लिए शुरू हुए आवेदन, DUET एप्लीकेशन के लिए इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई