Delhi Exit Poll Highlights: दिल्ली में होगा उलटफेर या AAP बनाएगी सरकार? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया
Delhi Exit Poll Results 2025 Highlights: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. इसमें बीजेपी दो दशक के बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है.
एबीपी स्टेट डेस्कLast Updated: 05 Feb 2025 09:21 PM
बैकग्राउंड
Exit Poll Delhi Election 2025 Highlights: दिल्ली विधानसभा का चुनावी शोर खत्म हो गया है. बुधवार (5 फरवरी) को वोटिंग खत्म हो गई है. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे...More
Exit Poll Delhi Election 2025 Highlights: दिल्ली विधानसभा का चुनावी शोर खत्म हो गया है. बुधवार (5 फरवरी) को वोटिंग खत्म हो गई है. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. इससे विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की तस्वीर कुछ-कुछ साफ हो गई है.. एग्जिट पोल के नतीजों में दिल्ली में बीजेपी सरकार बना सकती है.इससे पहले बुधवार को सुबह सात बजे से 1.56 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. दिल्ली में 59 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. यहां सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान किया गया, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. इसके अलावा, 'घर से मतदान' सुविधा के तहत 7,553 पात्र मतदाताओं में से 6,980 मतदाता पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं.इससे पहले सोमवार (3 फरवरी) शाम छह बजे आधिकारिक रूप से समाप्त हुए चुनाव प्रचार में तीन मुख्य दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. आप ने अपने शासन मॉडल पर ध्यान केंद्रित किया और अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने पूरे शहर में रैलियां की.दिग्गजों ने किया प्रचारप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गजों के नेतृत्व में बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोपों और कानून-व्यवस्था के मुद्दों को लेकर आप पर निशाना साधा. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने भी जोरदार प्रचार किया और विभिन्न मुद्दों पर आप और बीजेपी दोनों पर हमला बोला.चुनाव में ये मुद्दे रहे हावीचुनाव प्रचार के दौरान 'शीश महल' विवाद, यमुना के पानी की गुणवत्ता, शासन, कानून-व्यवस्था, महिला कल्याण और मतदाता सूची से छेड़छाड़ के आरोप जैसे मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया गया. चुनाव पूर्व वादों में मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का मुद्दा भी हावी रहा.सियासी दलों ने किए ये वादेआम आदमी पार्टी ने छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा, ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए बीमा और मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है. दूसरी तरफ, बीजेपी ने गर्भवती महिलाओं के लिए 21,000 रुपये की वित्तीय सहायता और 500 रुपये में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है, जबकि कांग्रेस ने 8,500 रुपये का मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की प्रतिबद्धता जताई है.8 फरवरी को नतीजेआठ फरवरी को आने वाले चुनाव परिणामों से साफ होगा कि क्या आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बरकरार रख पाती है, बीजेपी अपनी हार का सिलसिला तोड़ पाती है या कांग्रेस कोई चौंकाने वाला नतीजा दे पाती है.ये भी पढ़ेंDelhi Assembly Election Voting Live: दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट पर चौंकाने वाले आंकड़े, 1 बजे तक की वोटिंग पर आया बड़ा अपडेट
Exit Poll Delhi Live: दिल्ली में बीजेपी की बनेगी सरकार- योगेंद्र चंदोलिया
एग्जिट पोल के नतीजों पर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "हम पहले दिन से कह रहे थे कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी काम आई, कार्यकर्ताओं की मेहनत काम आई. लोगों ने अरविंद केजरीवाल के 11 साल के कुशासन को ध्वस्त कर दिया है और मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं."
एग्जिट पोल के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि एग्जिट पोल कितना विश्वसनीय है ये हमने लोकसभा चुनाव में देखा है, जहां बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटों का अनुमान लगाया जा रहा था. मेरा एग्जिट पोल ये कहता है कि भारी बहुमत से आप जीतेगी. पिछले चुनाव से बेहतर परिणाम आएंगे.
Exit Poll Delhi Live: एग्जिट पोल से भी बेहतर होंगे नतीजे- मनोज तिवारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों पर दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता और सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "27 साल बाद ही सही लेकिन बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है. एग्जेट पोल एग्जिट पोल से बेहतर होंगे."
Exit Poll Delhi Live: गरीब जनता ने दिल्ली में आप को वोट दिया- सपा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल पर समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने कहा कि दिल्ली की गरीब जनता ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है. दिल्ली में फिर एक बार आप की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 400 सीट दे रहे थे.
Exit Poll Delhi Live: बहुमत के साथ बनेगी AAP की सरकार- प्रियंका कक्कड़
दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि कभी भी आम आदमी पार्टी को लेकर एग्जिट पोल सही नहीं हुआ है. ये गलत साबित होगा. बहुमत के साथ आप की सरकार बन रही है. जनता आम आदमी पार्टी के साथ है.
Exit Poll Delhi Live: दिल्ली में बदलाव हो रहा- शाहनवाज हुसैन
दिल्ली के एग्जिट पोल के नतीजों पर बीजेपी गदगद है. पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एग्जिट पोल बता रहा है कि दिल्ली में बदलाव हो रहा है. बीजेपी दो तिहाई बुहमत से सरकार बना रही है.
Exit Poll Delhi Live: पोल ऑफ पोल्स में BJP की बल्ले बल्ले
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. इनमें से ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी बढ़त बनाती नजर आ रही है.
Exit Poll Delhi Live: 'आपदा जा रही BJP आ रही'- वीरेंद्र सचदेवा
एग्जिट पोल के नतीजों पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी को प्यार और आशीर्वाद दिया है. दिल्ली में 'आपदा' जा रही है और बीजेपी आ रही है. दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है."
Exit Poll Delhi Live: BJP पूर्ण बहुमत से बनाने जा रही सरकार- हर्ष मल्होत्रा
दिल्ली के एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "बीजेपी पिछले 5 साल से लगातार आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के बीच में लेकर जा रही थी. जनता को यह समझ आया कि आप ने दिल्ली की जनता को ठगा है. अब ऐसा लगता है कि बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है."
एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बीजेपी नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी 50 सीट जीत रही है.
एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "दिल्ली के युवा बेरोजगार हैं. दिल्ली के लोग को पानी नहीं मिल रहा है. चुनाव में पैसे बंटे है. 8 फरवरी का इतंजार कीजिये कांग्रेस ने अच्छा चुनाव लड़ा है."
Exit Poll Delhi Live: एग्जिट पोल AAP को कम आंकता है- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है. उन्होंने एग्जिट पोल पर कहा कि हमेशा एग्जिट पोल आप को कम आंकता है. 2013, 2015, 2020 में भी एग्जिट पोल हमें कम दिखा रहे थे.
Exit Poll Delhi Live: SAS के एग्जिट पोल में BJP को बहुमत
SAS के एग्जिट पोल मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 38 से 41 सीटें मिल सकती हैं. वहीं आप को 27 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को इस एग्जिट पोल के मुताबिक एक से तीन सीटें आ सकती हैं.
Exit Poll Delhi Live: 8 फरवरी को कमल खिलेगा-प्रवेश वर्मा
एग्जिट पोल के नतीजों के बीच बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं. पीएम मोदी के साथ मिलकर अच्छा काम करना है. 8 फरवरी को कमल खिलेगा."
Exit Poll Delhi Live: DV Research के एग्जिट पोल में बीजेपी आगे
DV Research के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में इस बार बीजेपी सरकार बना सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 36 से 44 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 26 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा कांग्रेस को दो से तीन सीटें मिल सकती हैं.
Exit Poll Delhi Live: Mind Brink के एग्जिटपोल में AAP की बल्ले-बल्ले
Mind Brink के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में आप इस बार भी सरकार बना सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 44 से 49 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को इस चुनाव में 21 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इसमें भी कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है.
Exit Poll Delhi Live: JVC के एग्जिट पोल में BJP का कमाल!
JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 39 से 45 सीटें मिल सकती हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को शून्य से दो सीटें मिल सकती हैं.
Exit Poll Delhi Live: WeePriside के एग्जिट पोल में आप आगे
दिल्ली चुनाव के लिए किए गए WeePriside के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है. इसके मुताबिक आम आदमी पार्टी को 46 से 52 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी के खाते में 18 से 23 सीटें आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है.
Exit Poll Delhi Live: दिल्ली में P Mark के एग्जिट पोल में BJP आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पी मार्क का सर्वे भी सामने आया है. इसके मुताबिक बीजेपी को 39 से 49 सीटें मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी को 21 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा इस एग्जिट पोल में कांग्रेस के खाते में एक सीट आ सकती है.
Exit Poll Delhi Live: पिपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल में बीजेपी आगे
पीपल्स इनसाइट के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 40 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 25 से 29 सीटें मिलने दिख रही हैं, जबकि इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.
Exit Poll Delhi Live: पोल डायरी के एग्जिट पोल में बीजेपी को प्रचंड जी
दिल्ली चुनाव को लेकर पोल डायरी के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी प्रचंड जीत मिलती दिख रही है. इसमें बीजेपी को 42 से 50 सीटें मिलती दिख रही है. जबकि इस सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 18 से 25 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को शून्य से दो सीटें मिलने का अनुमान है.
Exit Poll Delhi Live: चाणक्य स्ट्रेटजीस के एग्जिट पोल में किसकी जीत?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में चाणक्य स्ट्रेटजीस के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 39 से 44 और आप को 25 से 28 और कांग्रेस को 2 से तीन सीटें मिलने का अनुमान है.
Exit Poll Delhi Live: दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल के पहले नतीजे में AAP को झटका
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल का पहला नतीजे में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. मैट्राइज के सर्वे के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें, बीजेपी को 35 से 40 जबकि कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने की संभावना है.
Exit Poll Delhi Live: दिल्ली सट्टा बाजार के चौंकाने वाले आंकड़े
दिल्ली सट्टा बाजार के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 38 से 40 सीटें, बीजेपी को 30 से 32 जबकि कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिखाई दे रही है.
Exit Poll Delhi Live: दिल्ली में 5 बजे तक कितनी वोटिंग?
चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में शाम पांच बजे तक 57. 70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. इसमें सबसे ज्यादा वोट मुस्तफाबाद सीट पर डाले गए हैं. अब दिल्ली में मतदान का समय खत्म हो गया है.
Exit Poll Delhi Live: पिछली बार कैसे रहे एग्जिट पोल के नतीजे?
पिछली बार साल 2020 के एग्जिट पोल के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए थे, जो कि नतीजों में तब्दील हुए. पिछली बार एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ एग्जिट पोल किया था, जिसमें आम आदमी पार्टी को 49 से 63 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. इसके बाद जब नतीजे आए तो उसमें आप ने 70 में से 62 सीटें अपने नाम की थी. इसके अलावा इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया ने आम आदमी को 59 से 68 सीटें मिलने की संभावना जताई थी, जबकि न्यूज एक्स- पोलस्ट्रेट ने 50 से 56 और रिपब्लिक-जन की बात ने 48-61 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था.
Exit Poll Delhi Live: दिल्ली में पिछली बार ऐसे रहे थे चुनावी नतीजे
पिछली बार साल 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. इसमें 70 सीटों में से पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि आठ सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. वहीं कांग्रेस का पिछले चुनाव में खाता तक नहीं खुला था.