Delhi Crime News: दिल्ली के सीलमपुर (Seelampur) इलाके में मार्च महीने में अरबाज (Arbaz) नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी और साथ ही इस घटना में एक युवक को गोलियां लगी थीं. पुलिस ने घटना से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, गुरुवार सुबह इस हत्याकांड के चौथे आरोपी उमर को भी ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से 7.65 एमएम की एक पिस्टल बरामद की है.


दिल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह उसने पुलिस को देखते हुए गोलियां चला दीं और जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया, अब उसे रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. 


हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार चुकी है पुलिस
उत्तर-पूर्व दिल्ली के डीसीपी जॉय तिर्की ने बताया, ''9 मार्च की घटना है. अरबाज नाम के लड़के की रात के वक्त हत्या हो गई थी, आबिद नाम का लड़का था उसे भी गोलियां लगी थी. हत्या और हत्या की कोशिश का मामला हमने दर्ज किया था. अरबाज के खिलाफ भी कुछ मामले दर्ज थे. पांच लड़कों की शिनाख्त हुई थी. पांच में से तीन पहले ही स्पेशल स्टाफ ने कुछ दिन पहले पकड़ा था.''






पुलिस को देखते ही उमर ने चलाई गोली
डीसीपी तिर्की ने बताया, ''उमर और शादाब उसमें बच गए थे. हमने उमर की जानकारी मिली थी. सीलमपुर के एसएचओ की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया था. उसको फॉलो-अप कर रहे थे. खबर थी कि हमारे इलाके में आज वह आ सकता है. पुस्ता रोड तीन पर ट्रैप लगाया गया था. यहां उसके आने की संभावना थी तो टीम बैठी थी. सुबह सात बजे आया और हमें देखकर वह रुक गया था औऱ लेकिन उसने दो गोलियां चला दीं.''


एक अन्य आरोपी पर है पुलिस की नजर
पुलिस अधिकारी ने बताया, ''लेकिन इसके बाद बचाव में पुलिस ने गोलियां चलाईं और उसके पैर में लगी. हम उसे अस्पताल लेकर गए. उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. हम उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगेंगे. अभी शादाब बचा हुआ है. उसे भी जल्द पकड़ने की कोशिश करेंगे.''


ये भी पढ़ें- Delhi Schools Bomb Threat: स्कूलों में बम की अफवाह उड़ाने के पीछे क्या था मकसद? दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा