Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली की करावल नगर विधानसभा सीट से जीत के बाद कपिल मिश्रा ने रविवार दोपहर को धन्यवाद यात्रा निकाली. कपिल मिश्रा खुली जीप में सवार थे और बड़ी संख्या में समर्थक भारतीय जनता पार्टी के झंडे लेकर धन्यवाद यात्रा में साथ-साथ चल रहे थे. कपिल मिश्रा ने इस सीट से आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी को 23,355 वोटों से शिकस्त दी है.
कपिल मिश्रा ने कहा कि यह जीत पीएम नरेंद्र मोदी के मॉडल की जीत है. दिल्ली की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, उसी की जीत है. उन्होंने कही कि सारे वादे पूरे होंगे. मोदी की गारंटी है. इसी गारंटी पर दिल्ली की महिलाओं ने, बहनों ने, बुजुर्गों ने और युवाओं ने एक होकर वोट डाला है और दिल्ली के लोगों ने झूठ की और लूट की राजनीति थी, उसकी लुटिया यमुना जी में डुबो दी गई है.
काम धरातल पर नजर आगेंगे- कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने कहा, ''काम धरातल पर तुरंत नजर आएगा. पहले दिन से ही आयुष्मान योजना तुरंत लागू की जाएगी, यमुना जी के लिए तुरंत काम शुरू किया जाएगा. एक-एक गारंटी जो प्रधानमंत्री ने दी है यह मोदी जी का मॉडल है. यहां हर वादा पूरा होगा.''
थोड़े दिनों में पता चलेगा कौन होगा सीएम- कपिल मिश्रा
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि 100 प्रतिशत सबको साथ लेकर चलेंगे. कौन बनेगा मुख्यमंत्री इस सवाल का जवाब पता लग जाएगा थोड़े दिनों में. थोड़े दिनों में सामने आ जाएगा, लेकिन कपिल मिश्रा बिल्कुल नहीं हो सकते. संभव नहीं है. यह सवाल निरर्थक है. कुछ ही दिनों में पता लग जाएगा.
आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी में कभी भी पहले यह नहीं पता चल सकता कि कौन सीएम होगा. मीडिया जितनी मर्जी कोशिश कर ले. पता तभी चलेगा जब घोषणा होगी.
ये भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल को जेल से दी हार की बधाई, कहा- 'शौचालय में बह...', दे दी ये नसीहत