BJP MLA Mohan Singh Bisht: दिल्ली के मुस्तफाबाद से चुनाव जीतकर छठी बार बीजेपी विधायक बने सीनियर एमएलए मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है. इस पद के लिए उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है.
शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं छठी बार विधायक बना हूं और सबसे सीनियर विधायक हूं. इस नाते मैं भी सीएम पद का दावेदार हूं.
कौन हैं मोहन सिंह बिष्ट? (Who is Mohan Singh Bisht)
दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक और मुस्तफाबाद से चुनाव जीतकर छठी बार विधानसभा पहुंचे मोहन सिंह बिष्ट का जन्म 2 जून 1957 को हुआ था. वह मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के अजोली गांव के रहने वाले हैं. वह 1976 दिल्ली में हैं. यहां आते ही उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. तब से वह बीजेपी में ही है.
मोहन सिंह बिष्ट पहली बार 1998 में विधायक बने थे. उसके बाद 2003, 2008, 2013 और 2020 में लगातार विधायक चुने गए थे. साल 2025 में बीजेपी ने उन्हें करावल नगर विधानसभा से मुस्तफाबाद शिफ्ट किया था, जो मुस्लिम बाहुल्य सीट है. इसके बावजूद मोहन सिंह बिष्ट ने यहां से भी शानदार जीत दर्ज की और पार्टी के भरोसे को कायम रखा.
मुस्तफाबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के ताहिर हुसैन, आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान और कांग्रेस के अली मेहदी जैसे उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला था. करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट देने पर उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से सख्त नाराजगी जाहिर की थी. उसके बाद मोहन सिंह बिष्ट को पार्टी ने मुस्तफाबाद से प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में सरकार गठन से पहले सीनियर BJP नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात?