Delhi Election Result 2025: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रविवार को मुलाकात की. यह मुलाकात दिल्ली के नए सीएम को चुनने की कवायद को लेकर की गई है. बीजेपी ने 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक की थी. 

पीटीआई के मुताबिक चुनाव में बीजेपी ने सभी समुदायों का वोट हासिल किया है. ऐसे में इसके पास सीएम पद के उम्मीदवारों में कई विकल्प खड़े हो गए हैं. राजनीति के जानकारों का मानना है कि बड़ा राजनीतिक संदेश देने के लिए भी कई राज्यों में जिस तरह सीएम का चुनाव किया गया है दिल्ली उससे अलग नहीं है. प्रवेश वर्मा चर्चित चेहरा हैंं और जाट समुदाय से आते हैं और उन्होंने अरविंद केजरीवाल को हराया है तो वहीं सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद और पवन शर्मा जैसे वरिष्ठ नेताओं पर भी चर्चा चल रही है. 

एमपी, ओडिशा और राजस्थान जैसा प्रयोग?

बीजेपी का यह इतिहास रहा है कि जिस व्यक्ति की अपेक्षाकृत उतनी चर्चा ना रही हो उसे पदोन्नत करती है. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी पूर्वांचल पृष्ठभूमि, सिख और महिला पर भी गौर कर सकती है. पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान में 2023 में और ओडिशा में पिछले साल ऐसा हुआ है ऐसे में ज्यादा अटकलें नहीं लगाई जा सकती. 

किसी नए चेहरे को मिल सकती है जिम्मेदारी?

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव, राजस्थान में भजनलाल शर्मा और ओडिशा में मोहन चरण मांझी को चुना. जिसने राजनीति के जानकारों को भी हैरान कर दिया था. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ऐसे नए चेहरे को लेकर भी आ सकता है जो कि दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभा सके. बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेना. नए निर्वाचित विधायक उन्हें दी जाने वाली जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें- मिक्सर में छुपा कर 77 लाख के सोने की तस्करी, दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा