Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में बीते सोमवार का दिन सियासी हलचलों से भरा हुआ रहा. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल इस वक्त दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जनसभा कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. दिल्ली में पानी की सप्लाई बाधित होने के आरोप के बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में यमुना की तरफ आने वाले पानी में हरियाणा सरकार ने जहर मिला दिया है. यमुना को जहरीला कर दिया है, जिस पर अब बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया है.
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पालम में एक जनसभा में कहा कि हरियाणा से आने वाले पानी में बीजेपी सरकार ने जहर मिलाकर भेजा है. दिल्ली के पानी पर जल बोर्ड के अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने टेस्ट किया तो हमने पानी रोक दिया. केजरीवाल को हराने के लिए दिल्लीवालों को मार रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को हार की हताशा ने इतना बेबस कर दिया है कि वह दिल्लीवालों को डराने पर उतारू हो गए हैं.
बीजेपी ने किया पलटवारवीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल का बयान हरियाणा दिल्ली को जहरीला पानी दे रहा है पूरी तरह से झूठा है. दिल्ली जलबोर्ड के मुख्य अधिकारी की रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के यमुना में जहरीले पानी के झूठे बयान की पोल खोल दी है. अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक करियर पर झूठी कल्पनाओं और फिल्मी कहानियों का बड़ा प्रभाव रहा है."
उन्होंने कहा, "केजरीवाल का यमुना को हरियाणा से जहरीला जल मिलने का बयान पूरी तरह फिल्मी बयान लग रहा है. अकसर हमने फिल्मों में खलनायकों को कुएं का पानी जहरीला होने का भय दिखाते देखा है और वही चंद वोट पाने के लिए हमने केजरीवाल को करते देखा है. दिल्ली वाले भलीभांति जानते हैं कि हरियाणा दिल्ली को मानक अनुसार पानी देता है, लेकिन वजीरपुर से ओखला की यात्रा में केजरीवाल की लापरवाही से नदी में गिरने वाले लगभग 42 बिना उपचार के नाले यमुना जल को प्रदूषित करते हैं."
सीएम आतिशी ने उठाया ये मुद्दावहीं इस मामले में सीएम आतिशी ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल और मैंने बीजेपी द्वारा दिल्ली में जहरीला पानी भेजने की साजिश का पर्दाफाश किया, तो बीजेपी ने तुरंत अपने एलजी के माध्यम से दिल्ली सरकार के अफसरों पर दबाव बनाया और दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ से चिट्ठी जारी करवाई. बीजेपी यह दिखाना चाहती थी कि कोई समस्या नहीं है, कोई साजिश नहीं है और कोई जहरीला पानी नहीं आ रहा है, लेकिन सच तो सच होता है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ ने जो चिट्ठी लिखी है, उसमें साफ लिखा है कि जल बोर्ड के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट केवल 1 पीपीएम अमोनिया तक वाले पानी को ट्रीट कर सकते हैं और अधिकतम 2 से 2.5 पीपीएम तक के अमोनिया वाले पानी को अधिक पानी मिलाकर ट्रीट किया जा सकता है. लेकिन आज यमुना नदी में 6.5 पीपीएम अमोनिया है यानी बीजेपी की हरियाणा सरकार 6 गुना ज्यादा अमोनिया यमुना में छोड़ रही है और दिल्ली को जहरीला पानी भेज रही है.
सीएम ने दिखाई जल बोर्ड की चिट्ठीसीएम आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ की चिट्ठी दिखाते हुए कहा कि इस चिट्ठी में 21 जनवरी से 27 जनवरी का डाटा दिया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे अमोनिया का स्तर 5.5, 5.6, 5.8, 6.4, 6.8 से बढ़ते-बढ़ते 7.2 तक पहुंच गया है. अगर 1 पीपीएम अमोनिया वाले पानी को ट्रीट करके दिल्ली के लोगों को पीने का पानी दिया जा सकता है, तो 7 पीपीएम वाला पानी दिल्लीवासियों के लिए जहर है. बीजेपी चुनाव हारने की बौखलाहट में दिल्लीवालों को जहरीला पानी देना चाहती है और अफसरों पर दबाव बना रही है .
सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ द्वारा जारी किए गए डाटा से यह साफ हो गया है कि हरियाणा दिल्ली को जहरीला पानी भेज रहा है. जहां 1 पीपीएम अमोनिया का पानी ट्रीट किया जा सकता है. वहीं 7 पीपीएम अमोनिया का पानी जहर है. हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्लीवासियों को जहरीला पानी भेज रही है और इसका सबूत अब दिल्लीवासियों के सामने है.