Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के लोग घर-घर जाकर 3 हजार रुपये देने की पेशकश लोगों से कर रहे हैं. वोटिंग से पहले उंगली पर स्याही लगवाने के लिए कह रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने इसे बहुत बड़ा चुनावी साजिश बताते हुए जनता को सतर्क रहने की अपील की है.
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक,, “मुझे सर्वेंट क्वार्टर, धोबी घाट और कई जगहों से फोन आ रहे हैं कि बीजेपी के लोग घर-घर जाकर कह रहे हैं कि 3,000 रुपये लो, वोटिंग से पहले ही चुनाव आयोग आपके घर आकर उंगली पर स्याही लगा देगा.”
फर्जी वोटिंग केस में 10 साल जेल की सजा
उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा, "अगर किसी ने पैसे के बदले उंगली पर स्याही लगवा ली तो वह फर्जी वोटिंग के मामले में फंस सकता है. ऐसा पहले भी हुआ है. लोग 8 से 10 साल तक जेल में चले गए. यह बहुत बड़ा फ्रॉड है. इसमें 420 का केस लगेगा और जिंदगीभर की मुसीबत बन जाएगी.”
'बीजेपी आई तो झुग्गी नहीं बचेगी' आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली के झुग्गीवासियों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “अगर गलती से भी बीजेपी की सरकार आ गई तो आपकी झुग्गी बचने वाली नहीं है. आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर किसी भी गरीब की झुग्गी नहीं टूटने दी जाएगी.”
अरविंद केजरीवाल ने जनता को सचेत करते हुए कहा कि चुनाव से पहले रात को मीडिया और प्रशासन के लोग कई इलाकों में निगरानी रखेंगे. अगर कोई पैसे लेकर उंगली पर स्याही लगवा लेता है तो वह बड़ा अपराध होगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि दिल्ली में चुनावी माहौल चरम पर पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. दोनों ही दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.