AIMIM Tahir Hussain on BJP: एआईएमआईएम (AIMIM) के मुस्तफाबाद से प्रत्याशी ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) ने आरोप लगाया कि बीजेपी नहीं चाहती है कि मैं चुनाव प्रचार करूं और आम आदमी पार्टी भी चुनाव प्रचार से रोक रही है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि प्रशासन संवैधानिक तरीके से काम कर रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में ताहिर हुसैन ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जेल से यहां तक का समय एक घंटे का होता है. रोज पांच-दस मिनट लेट होता है आज पहली बार टाइम पर आया हूं. ज 8 बजे तक आ गया था. आज से पहले 9-10 बजे तक पहुंचता था. 5 बजे से पहले ले जाते थे. चुनाव प्रचार के लिए मुझे 8 घंटे भी नहीं मिलते थे.''
उम्मीद है कैम्पेन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा- ताहिर हुसैन
उन्होंने कहा, ''मैंने अपनी चिंताओं से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है कि आज और कल मुझे कैम्पेन के लिए पूरा समय मिलेगा. मैंने पिछले पांच साल में देखा है कि प्रशासनिक अधिकारी संवैधानिक तरीके से काम करते हैं.''
बीजेपी और आप पर ताहिर हुसैन का यह आरोप
ओवैसी की पार्टी के नेता ताहिर हुसैन ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं लेकिन मुस्तफाबादा में मेरे खिलाफ बड़ा षडयंत्र हो रहा है कि मेरी मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीजेपी नहीं चाहती कि मैं प्रचार करूं. इसके अलावा आप भी मुझे चुनाव प्रचार को रोक रही है.'' मुस्तफाबाद में ताहिर हुसैन का मुकाबला बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट, कांग्रेस अली मेहंदी और आप के आदिल अहमद खान से है. इस सीट पर पिछला चुनाव आप के हाजी युनुस ने जीता था.
ये भी पढ़ें- Exclusive: 'आम आदमी 6 महीने केवल सरकार की जेब भरता है', ABP शिखर सम्मेलन में राघव चड्ढा का बड़ा बयान