Delhi Metro Timings: दिल्ली में बुधवार 5 फरवरी को मतदान कराए जाएंगे. मतदान के दिन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) ने खास तैयारी की है. मतदानकर्मी और मतदाता सही वक्त पर मतदान केंद्र पहुंच सकें, इसके लिए मेट्रो और बस की सर्विस और ज्यादा सुगम और सरल बनाने की तैयारी की गई है.

डीएमआरसी की गाइडलाइन में बताया गया है कि मतदान के दिन टर्मिनल स्टेशनों पर सेवा सुबह 4 बजे ही शुरू हो जाएगी ताकि चुनाव की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सही समय पर मतदान केंद्र पहुंच सकें. ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर सुबह 6 बजे तक चलेगी और फिर सुबह 6 बजे के बाद सामान्य तरीके से दिनभर चलेगी. 

रात के वक्त मेट्रो सेवा को विस्तार दिया गया है. यानी आखिरी मेट्रो किसी स्टेशन पर अगर रात 11 बजे मिलती थी तो वहां अब रात 11.30 या फिर 12 बजे मिलेगी. नीचे विस्तार से पढ़ें.

1. रेड लाइन : शहीद स्थल से रिठाला रात 12 बजे, रिठाला से शहीद स्थल रात 12 बजे. 2. येलो लाइन : मिलेनियम सिटी सेंटर से समयपुर बादली रात 11.30 बजे, मिलेनियम सिटी सेंटर से बादली रात 11.45 बजे. 3. ब्लू लाइन:  द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा के बीच 11.40 बजे तक उपलब्ध, द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली पर रात 11.50 बजे, नोएडा से द्वारका रात 11.35 बजे, वैशाली से द्वारका रात 11.45 बजे.4. ग्रीन लाइन : ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्तिनगर रात 11.40 बजे, ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक रात 11.20 बजे, इंद्रलोक से मुंडका रात 12.15 बजे, कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह रात 12.35 बजे.6. वायलेट लाइन: राजा नाहर सिंह से कश्मीरी गेट रात 11.45 बजे, कश्मीरी गेट से राजा नाहर से रात 12 बजे.7. पिंक लाइन : मजलिस पार्क से शिव विहार रात 11.30, शिव विहार से मजलिस पार्क रात 11.30 बजे.8. मजेंटा लाइन - जनकपुरी वेस्ट से बोटैनिकल गार्डन रात 12 बजे, बोटैनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट रात 12 बजे, कृष्णा पार्क एक्स्टेंशन से जनकपुरी वेस्ट रात 11.45 बजे. 9. ग्रे लाइन : धनसा बस स्टैंड से द्वारका रात 11.45 बजे, द्वारका से धानसा बस स्टैंड रात 1 बजे.10. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन : द्वारका 25 से नई दिल्ली रात 12.35 बजे और नई दिल्ली से द्वारका रात 12.35 बजे.

बस सेवा

डीटीसी ने जानकारी दी है कि वह 35 रूटों पर सुबह 4 बजे से ही सेवा शुरू कर देगी. इसका उद्देश्य मतदान कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को सही समय पर ड्यूटी स्थल पहुंचाना है. बस के ड्राइवरों और कंडक्टरों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है. 

ये भी पढ़ें- मतदान केंद्र पर ‘रील’ बनाने को लेकर दिल्ली पुलिस की चेतावनी, किसी ने नियमों की अनदेखी की तो होगी कार्रवाई