Republic Day Parade 2023: चिकित्सक और प्रोफेसर आईसी वर्मा (Doctor IC Verma) इस बार दिल्ली के इकलौते डॉक्टर हैं जिन्हें पद्मश्री (Padmashri) से सम्मानित किया जाएगा. वर्तमान में वह सर गंगा राम अस्पताल में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल जेनेटिक्स एंड जीनोमिक्स के सलाहकार हैं. उन्हें गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.


इस सम्मान को पाने वाले वह दिल्ली के एकमात्र डॉक्टर बन गए हैं. सर गंगा राम अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डॉक्टर प्रोफेसर आईसी वर्मा इस साल का प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना खुशी की बात है. वह सूची में दिल्ली के एकमात्र डॉक्टर हैं. डॉ. वर्मा जेनेटिक मेडिसिन में प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं और कई वर्षो से अस्पताल में काम कर रहे हैं. डॉ. आईसी वर्मा इस समय सर गंगा राम अस्पताल में जेनेटिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख हैं. वह पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में बाल चिकित्सा और आनुवंशिकी के प्रोफेसर थे. उन्होंने यूके, यूएस और स्विट्जरलैंड में जेनेटिक्स प्रशिक्षण प्राप्त किया है.


पद्मश्री से सम्मानित होने वाले डॉ. आईसी वर्मा ने 1996 में एम्स छोड़ दिया था. वह दो दशक से जिनेवा में डब्ल्यूएचओ के लिए जेनेटिक डिसॉडर की सलाहकार समिति के सदस्य हैं. डॉक्टर वर्मा HUGO की समिति के भी सदस्य हैं. डॉक्टर वर्मा भारतीय मानव जेनेटिक सोसाइटी के अध्यक्ष हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के भी सदस्य हैं. 


दुर्लभ बीमारियों पर शोध की जरूरत ज्यादा


डॉ. आईसी वर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं इस बड़े सम्मान के लिए चुने जाने से बहुत खुश हूं. आनुवांशिक बीमारियां हमारे समाज पर एक बड़ा बोझ रही हैं. हमें विशेष रूप से दुर्लभ बीमारियों पर शोध पर अधिक ध्यान देना चाहिए, ताकि उन्हें रोका जा सके.


यह भी पढ़ें:  Republic Day 2023: दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस, सुरक्षा के किए गए बेहद कड़े इंतजाम