दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को 1.8 किलोमीटर लंबे बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास का उद्घाटन किया. इस अंडरपास से दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. यह अंडरपास दुर्गा बाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन से शुरू होता है और साउथ कैंपस से एम्स और मोती बाग को जोड़ता है. इस अंडरपास का निर्माण जो कि IIT से NH-8 के गलियारे के विकास का हिस्सा था, 2016 में शुरू किया गया था. 


इस अंडरपास के उद्घाटन को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बेनिटो जुआरेज मार्ग पर 1.2 किलोमीटर के आधुनिक वाई आकार के अंडरपास के लोकार्पण से गुरुग्राम और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों लोगों को रोजाना जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. समय की बचत के आर्थिक मूल्य को जोड़ते हुए, ये अंडरपास हर साल दिल्लीवासियों के लिए 18 करोड़ रुपये बचाएगा. सबको बहुत बहुत बधाई.”


मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में यह पहला ऐसा अंडरपास है जो वाई आकार का है. गुड़गांव और दिल्ली आने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा, 2,100 लीटर डीजल/पेट्रोल की बचत होगी. इसके लिए जल्द ही सड़कों की मरम्मत भी की जाएगी, वर्तमान में 1,400 किमी पीडब्ल्यूडी सड़क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. 


IP University Admissions 2022: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली में एडमिशन के लिए शुरू हुई काउंसलिंग, इस डेट के पहले भर दें फॉर्म


बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास के उद्घाटन को लेकर अधिकारियों ने कहा कि अंडरपास दुर्गा बाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन से शुरू होगा और 'वाई' आकार में दो विंग में बंटेगा. इस अंडरपास से हवाई अड्डे से दिल्ली और दिल्ली-गुड़गांव जाने वाले लगभग 2.5 लाख यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है, और मध्य और दक्षिण दिल्ली के बीच जाम से भी काफी राहत मिलेगी.


Delhi News: दिल्ली में कई दिनों लापता कॉन्सटेबल का गाड़ी में मिला शव, पुलिस ने जताई ये आशंका