Delhi: गर्मी के दस्तक देते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में डेंगू और मलेरिया (Malaria) ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है. साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन (SDMC) के जरिये सोमवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक, पिछले हफ्ते डेंगू के 6 और मलेरिया के दो नए मामले सामने आये हैं. नए मामलों के बाद इस साल 1 जनवरी से 12 मार्च तक डेंगू (Dengue) के मामलों की संख्या 48 तक पहुंच गई है. 


पांच सालों में इस दौरान यह है डेंगू का आंकड़ा
दिल्ली में पिछले पांच सालों के मुकाबले, इस बार 1 जनवरी से 12 मार्च के बीच डेंगू के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. जहां बीते साल यानि 2021 में इस दौरान डेंगू के पांच मामले सामने आये थे, वहीं 2022 में छः, 2019 में तीन, 2018 में नौ और 2017 में आठ मामले दर्ज किए गए थे. इस साल दिल्ली में एक जनवरी से 5 मार्च तक डेंगू के 42 नए मामले सामने आ चुके हैं.  


Delhi News: MCD चुनावों में देरी पर AAP का BJP के खिलाफ प्रदर्शन, जमकर लगाए आरोप


इस साल दिल्ली में मलेरिया और चिकनगुनिया का यह है आंकड़ा
इस साल 12 मार्च तक दिल्ली में चार नए मामले सामने आये हैं. जबकि साल 2021 में 1 जनवरी से 12 मार्च तक मलेरिया का सिर्फ एक मामला सामने आया था. वहीं 2020 में इस दौरान मलेरिया के 11 मामले सामने आये थे और 2019 में कोई मामला नहीं दर्ज हुआ.


नए साल में अब तक चिकनगुनिया का एक मामला सामने आया है, यह मामला भी पिछले हफ्ते ही दर्ज किया गया. साल 2021 में इस दौरान पूरे दिल्ली से चिकनगुनिया के कुल आठ मरीज मिले थे, वहीं 2020 में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या शून्य रही थी. 


ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन के साथ-साथ, साउथ और नार्थ दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन ने साल की शुरुआत से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर काबू पाने के लिए, कई जरुरी कदम उठाये हैं. यह मच्छर जनित रोग हैं, इसलिए सभी म्युनिसिपल कारपोरेशन ने मच्छरों को मारने वाले दवाओं का छिड़काव और जागरूकता अभियान तेज कर दिया है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Riots: दिल्ली दंगा मामले में कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को मिली जमानत, UAPA के तहत हुई थी गिरफ्तार