Delhi News: दिल्ली में भारी बारिश और बाढ़ के बाद अब डेंगू (Dengue) के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सभी विभागों के साथ अहम बैठक की. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि, इस साल दिल्ली में अप्रैल, मई, जून और जुलाई में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में मच्छरजनित बीमारियों (डेंगू, मलेरिया) का खतरा इस बार बहुत ज्यादा दिख रहा है. अक्सर अगस्त और सितंबर में जो बीमारियां फैलती थी वो अब जुलाई में ही फैलने लगी हैं.


वहीं डेंगू के लिए जागरूकता सबसे ज्यादा जरूरी है, इसकी रोकथाम तभी की जा सकती है जब हम जागरूक हों. बता दें कि, इस बार जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई है, जिसमें ज्यादातर टाइप-2 डेंगू के मामले ही सामने आये हैं. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, बैठक में स्कूलों में खास एहतियात बरतने को कहा गया है. हमने पहले ही स्कूलों को निर्देश दिये हैं कि फुल स्लीव और फुल पैंट के साथ ही बच्चों को स्कूल आने दें. अगर बच्चों के पास ऐसी ड्रेस नहीं है तो वो घर के कपड़ों में भी आ सकते हैं.


हमने देखा है कि इसका सख्ती से पालन नहीं हो रहा है. वहीं मुख्यमंत्री ने एजुकेशन डायरेक्टर को उसका पालन कराने के लिए कहा गया हैं. साथ ही डेंगू को लेकर होमवर्क भी बच्चों को दिया जाए, ताकि वो अपने घर के आसपास डेंगू को पनपने से रोकें. अस्पतालों में बेड रिजर्व करने के साथ दवाईयों का भी भरपूर स्टॉक रखने के लिए कहा गया है. 


सीएम केजरीवाल ने विभागों को दिए ये निर्देश



  • स्वास्थ्य विभाग को डेंगू की जानकारी रोज मीडिया को देनी होगी.

  • किसी के घर पर ब्रीडिंग पायी गई तो 1000 और कमर्शियल जगह ब्रीडिंग पाये जाने पर 5000 का जुर्माना होगा.

  • कोरोना वाली हेल्पलाइन नंबर पर अब डेंगू को लेकर भी डॉक्टर परामर्श और जानकारी मिलेगी.

  • पुलिस के मालखानों को भी ब्रीडिंग चेक करने के लिए कहा गया है. 


डेंगू से बचने के लिए करें ये काम


डॉ. टिक्कू ने कहा कि अगर किसी को बुखार है तो शुरुआती जांच सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने निवासियों को सभी सावधानियां बरतने की सलाह देते हुए कहा कि मच्छरों के काटने से खुद को बचाने के लिए पतलून, लंबी बाजू के कपड़े पहनें और मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं. यदि कोई डेंगू से पीड़ित है तो पर्याप्त पानी का सेवन भी जरूरी है.


यह भी पढ़ें:  Raghav Chadha News: 'बिल पर बिल लाए जा रहे हैं, उन्हें पारित किया जा रहा है' राघव चड्ढा केंद्र से बोले- 'जब तक नो कॉन्फिडेंस...'