Delhi Sewer Accident: तमाम सरकारी दावों और आकड़ों के बाद भी सीवर में सफाई कर्मचारियों की मौत रुक नहीं रही है. दक्षिणी दिल्ली के नीति बाग में अगस्त क्रांति मार्ग पर रविवार शाम सीवर की के सफाई के दौरान तीन मजदूरों के ऊपर सीमेंट की बनी भारी स्लैब गिर गई. इस हादसे में तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य दोनों मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है.


एक मजदूर की रीढ़ की हड्डी टूटी
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीवर सफाई में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान 55 वर्षीय रमेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायलों में 26 वर्षीय पंकज और 35 वर्षीय जितेंद्र शामिल हैं. इन दोनों मजदूरों की हालत इतनी नाजुक है कि अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. इनमें से एक की रीढ़ की हड्डी टूट गई है, जिसकी हालत सबसे ज्यादा नाजुक बनी हुई है.


Delhi News: दिल्ली कोर्ट का फैसला, गलत दिशा से चलते हुए दुर्घटना का शिकार होने पर नहीं मिलेगा मुआवजा


जानकारी के मुताबिक तीनों सफाईकर्मी एक ठेकेदार के अंडर पीडब्ल्यूडी का सीवर साफ कर रहे थे. तभी सफाई करते समय यह हादसा हो गया. फिलहाल, पुलिस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मामले में लापरवाही बरतने को लेकर केस दर्ज किया गया है.


मृतक घर में अकेला कमाने वाला था
वहीं मृतक रमेश के एक नजदीकी रिश्तेदार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ त्रिलोकपुरी 28 ब्लॉक इंदिरा कैंप में रहता था. रमेश के परिवार में इसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं. बड़ा बेटा करीब 12 साल का है. रमेश घर में अकेला कमाने वाला था. अब परिवार के सामने घर चलाने का संकट खड़ा हो गया है. रमेश के दोनों साथी जितेंद्र और पंकज भी त्रिलोकपुरी में ही रहते हैं. वो जितेंद्र और पंकज के साथ एक ठेकेदार के पास काम करता था. रविवार को अगस्त क्रांति मार्ग पर तीनों एक सीवर में उतरकर उसकी सफाई कर रहे थे. तभी अचानक से ऊपर सीमेंट की बनी भारी स्लैब गिर गई और यह हादसा हो गया. 


Delhi Mundka Fire: दिल्ली के मुंडका में आग को लेकर AAP का BJP पर निशाना, MCD को बताया जिम्मेदार