Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के विकासपुरी (Vikaspuri) थाना इलाके से एक लड़की से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. यहां ठगों ने युवती को घर बैठे ऑनलाइन काम करके हजारों रुपये कमाई का लालच देकर कई हजार की चपत लगा दी. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल किए गए बैंक खाते और मोबाइल नंबर की डिटेल लेकर छानबीन में जुट गई है.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की ने विकासपुरी थाने में दी गई शिकायत में बताया कि उसके फोन पर एक मैसेज आया था. उस मैसेज में घर बैठे आसान काम करके हजारों रुपये कमाने की बात कही गई थी. युवती ने जब मैसेज करने वाले से काम के बारे में जानकारी मांगी, तो बताया गया कि उसे बस गूगल मैप रिव्युअर के रूप में काम करना है. उसके बाद रिव्यु के हिसाब से उसे पैसे दिए जाएंगे. इसके लिए ठगों ने उसके बारे में पूरी जानकारी ली और उसका बैंक खाता नंबर भी लिया. उसे हर तीन टास्क पूरे करने पर पेमेंट देने की बात कही गई. 


ठगों के झांसे में आई लड़की
साथ ही बताया गया कि उसे एक ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा, जिसमें उसे टास्क मिलते रहेंगे. तीन टास्क पूरा करने के बाद उसको डिजिटल करेंसी के रूप में अमाउंट मिलेगा. उनके झांसे में आकर युवती ने काम किया और दो टास्क पूरे कर लिए. इस बीच उससे कहा गया कि अगर आप इसमें ज्यादा रुपये लगाते हैं, तो आपको काफी ज्यादा परसेंटेज मिलेगी. उसने ऐसा ही किया, लेकिन उसको कोई पैसा नहीं मिला. इस पर जब लड़की ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसे कहा गया कि पैसे वापस लेने के लिए कुछ और रुपये जमा करवाने होंगे. इस तरह जब उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर ठगों के बारे में पता करने में लगी हुई है. 


ठगी का एक और मामला आया सामने
वहीं, एक दूसरे मामले में उत्तरी जिला की पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने उधार के पैसे लौटाने का झांसा देकर एक छात्रा से 40 हजार रुपये की ठगी की. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, सद्दाम खान के रूप में हुई है. आरोपी यूपी के मथुरा का रहने वाला है.


उसने दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को उसके पिता के बचपन का दोस्त होने का झांसा दिया और फिर उससे ठगी की. डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने इसकी जानकारी दी है. डीयू में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया था. कॉलर ने खुद को उसके पिता का पुराना दोस्त बताया और लड़की मान गई. इसके बाद आरोपी ने बताया कि उसने छात्रा के पिता से कभी पांच हजार रुपये उधार लिए थे, जिन्हें अब वापस करना चाहता है. कॉलर ने कहा कि उसके पिता ने उसे पैसे भेजने को कहा है. 


50 हजार रुपए क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज आया
इस पर छात्रा ने उसे अपनी यूपीआई डिटेल दे दी. कुछ ही देर बाद छात्रा के मोबाइल पर खाते में 50 हजार रुपये क्रेडिट होने का फर्जी मैसेज आया. इसके ठीक बाद आरोपी ने उसे फोन किया और कहा कि उसने गलती से पांच हजार रुपये की जगह 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं. उसने छात्रा से कहा कि उसके एकाउन्ट में जो 40 हजार रुपये गलती से चले गए हैं, उसे वह लौटा दे. छात्रा ने जल्दबाजी में बिना खाता चेक किये आरोपी को 40 हजार रुपये लौटा दिए और जब उसने अपना अकाउन्ट चेक किया तो उसे ठगी का पता चला.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime: महज पांच रुपये के लिए SUV से कुचलने की कोशिश, कई लोगों को दौड़ाया, जानें क्या है मामला