Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े बस में लोगों को अगवा कर लूट-पाट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें बस चालक सहित चार आरोपियों ने मिल कर बस में सवार हुए सभी बस यात्रियों से लूट-पाट की. यह मामला शुक्रवार की दोपहर का है, जब आरोपियों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर अपनी मिनी बस खड़ी करके बाहरी राज्यों से आए लोगों को बिठा लिया. दरअसल, इस बस में कुल 16 लोग सवार थे. इन लोगों को बस चलने के कुछ देर बाद ही पता चला कि उन्हें अगवा कर लिया गया है और उसने लूट-पाट की जाने लगी. इस दौरान जिस भी यात्री ने विरोध करने या बस से उतरने की कोशिश की तो लुटेरों ने मिल कर उनकी जमकर उनकी पिटाई की.


इस दौरान 10 किलोमीटर के सफर में उनकी सांसें अटकी रहीं और उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि करें तो क्या करें? चूंकि सभी बस यात्री अलग-अलग राज्यों के थे और एक-दूसरे से अंजान थे. इसलिए वो मिलकर लुटेरों का विरोध भी नहीं कर पा रहे थे. चलती बस में लूटेरों ने हर बस यात्री से लूट-पाट की और डेढ़ सौ रुपयों से लेकर दो हजार रुपये तक बस यात्रियों से लूट लिए. वहीं इससे पहले की वो लूट के बाद आसानी से बच निकलने के अपने मनसूबे में कामयाब हो पाते. तब तक पुलिस टीम ने जीटी रोड पर पिकेट चेकिंग के दौरान उन्हें दबोच लिया और तब बस में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली.


पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान दबोचा
नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जॉय तिर्की ने बताया कि, शास्त्री पार्क एसएचओ विनय कुमार के नेतृत्व में एसआई प्रवेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रहीश कुमार और कॉन्स्टेबल कलिक की टीम जीटी रोड पर पिकेट लगा कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे पुलिस टीम को शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर मिनी बस के अंदर से हंगामे की आवाज आई, जो पुलिस टीम को संदिग्ध लगा. इस पर उन्होंने तुरंत बस रुकवाई इसके बाद सवारियों से पूछताछ की तो पता चला कि उनको बस में अगवा कर उनके साथ लूटपाट की गई. पुलिस ने बस चालक समेत चारों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास से लूटे गए रुपये भी बरामद कर लिए.


हाथ पकड़कर बिठाया था बस में
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि आरोपियों ने रेलवे स्टेशन के बाहर बस खड़ी कर रखी थी. लोग जहां जाने की बोल रहे थे वे वहीं का बोलकर हाथ पकड़कर जबरन बैठा रहे थे. चार आरोपी होने के कारण कोई विरोध नहीं कर पाया. एक यात्री ने बताया कि दिल्ली में दिनदहाड़े इस वारदात से वह हैरान है. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूटपाट के बाद वो सवारियों को अलग-अलग जगहों पर उतारने वाले थे. जिससे किसी को कुछ पता नहीं चले और वह लूटपाट के बाद आसानी से निकल जाएं. उन्होंने बताया कि सभी सवारियां बाहर की थी, ऐसे में उन्हें रास्तों की जानकारी नहीं थी. इसलिए वो उन्हें झूठ बोलकर बस में बिठाते गए और रास्ते में उनसे लूट-पाट की.


फिंगर प्रिंट से आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि लूटपाट में शामिल तीन आरोपी पूर्वी जिले के गाजीपुर और खिचड़ी के रहने वाले हैं. जबकि एक आरोपी गाजियाबाद के लोनी में रहता है. इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उनके साथ और भी लोग शामिल थे? वहीं आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन पुलिस फिंगर प्रिंट के जरिए उनके रिकॉर्ड खंगालेगी. जिससे उनकी आपराधिक संलिप्तता के बारे में पता चल सके. बस का कई बार चालान हो चुका है और बस चालक ने कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है. फिलहाल,  पुलिस ने बस को सीज कर दिया है.


बस में यात्रा करते समय ये सावधानियां बरतें



  • राजधानी के अंदर निजी बसों में यात्रा करने से बचें.

  • डीटीसी बसों में यात्रा करने का प्रयास करें.

  • यातायात पुलिस कर्मियों से बस के बारे में जानकारी लें अगर निजी बस है तो उसके बारे में पहले पता कर लें कि वह कहां जाने वाली है.

  • किसी बस वाले के जोर जबरदस्ती करने पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दें.


यह भी पढ़ें:  MCD Mayor Election: 26 अप्रैल को हो सकता है MCD मेयर पद का चुनाव, शैली ओबेरॉय ने भेजा प्रस्ताव