Delhi News: दिल्ली के पुष्प विहार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात शख्स ने 26 वर्षीय महिला पर किसी नुकीले हथियार से हमला कर दिया. महिला को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस उपायुक्त बनिता मैरी जैकर ने बताया कि मैक्स अस्पताल से 31 मई को सूचना मिली थी कि एक महिला को गर्दन में लगी चोट के कारण भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने महिला का लिया बयानपुलिस ने अस्पताल पहुंचकर महिला का बयान दर्ज किया. महिला ने बताया कि वह सैदुलजब के चर्च से अपने घर पैदल लौट रही थी. लगभग रात 8 बजे एमबी रोड पर एसडीएम कार्यालय के पास उस पर एक अज्ञात शख्स ने किसी नुकीली चीज से गले पर वार कर दिया. डीसीपी ने बताया कि पीड़ित महिला ने उस शख्स की उम्र 22-24 के बीच आंकी है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा कि जांच चल रही है, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Dwarka News: द्वारका में मानवता शर्मसार, सड़क पार कराने वाले शख्स ने नेत्रहीन महिला से किया रेप, हुआ गिरफ्तार

पुलिस कर रही है मामले की जांचबता दें कि दिल्ली के साकेत में पीछा कर रहे युवक ने सरेआम महिला के गले में नुकीले हथियार से हमला कर दिया था. महिला पुष्प इन्क्लेव स्थित अपने घर जा रही थी. घायल महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं युवक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा.

Delhi News: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े एक मामले को लेकर ED पहुंची दिल्ली हाई कोर्ट, जानें- क्या है वजह