Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली(North Delhi) के नरेला(Narela) इलाके में अपनी दूसरी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में ऋषि को उसकी पहली पत्नी बेबी (36) और दोस्त करन (22) के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 18 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि नरेला के एक सरकारी स्कूल के पास झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है और राकेश नाम के एक गवाह के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया.


आरोपी ने पुलिस को बताया पारिवारिक समस्या  


अधिकारी के मुताबिक, राकेश ने पुलिस को बताया कि उसने 16 अप्रैल को ऋषि को उसकी दूसरी पत्नी ममता के साथ देखा था, जब वह बाजार जा रहा था. अधिकारी के अनुसार, 17 अप्रैल को जब राकेश ने ऋषि को परेशान देखा और उससे इसका कारण पूछा तो आरोपी ने कुछ पारिवारिक समस्या बताई और कहा कि उसने ममता को उसके रिश्तेदारों के यहां गुरुग्राम भेज दिया है.


आरोपी ने कबूला जुर्म


पुलिस ने कहा कि अगले दिन ऋषि काम पर नहीं आया और राकेश को बताया कि उसे बुखार है. बाहरी उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा, "जब राकेश ने आगे पूछताछ की तो ऋषि ने फोन पर कबूल किया कि उसने अपने दोस्त करन की मदद से 16 अप्रैल को ममता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.


यह भी पढ़े-


Delhi Building Collapse: सत्य निकेतन इलाके में हादसे के बाद मलबे से निकाले गए 6 मजदूर, 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम


Watch: राजधानी दिल्ली में अचानक आई तेज आंधी, मौसम में आया बदलाव