Delhi News:  लड़कियां और महिलाओं के लिए विशेष खबर, अगर कोई शख्स सोसल साइट पर खुद को विदेश में नौसेना अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर के रूप में आपके सामने पेश करता है और आपसे दोस्ती करना चाहता है, तो पहले ऐसे शख्स की ओर हाथ बढ़ाने से पहले पूरी तरह जांच कर लें, वरना आप हो जाएएंगे बड़ी ठगी का शिकार. जी हां, दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक साइबर पुलिस ने दो ऐसे जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम पर नॉर्वे का एक विदेशी समुद्री इंजीनियर बता पहले महिला से दोस्ती की फिर शादी का वादा कर ठग लिए लाखों रुपये. जाने कैसे ?


डीसीपी हर्षवर्धन ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि द्वारका साइबर थाने की पुलिस को एक महिला शिकायतकर्ता से ठगी की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उन्हें अज्ञात इंस्टाग्राम आईडी marino_ingegnere1 से  फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट प्राप्त हुई थी. उसने अपना परिचय नॉर्वे में समुद्री अभियंता के रूप में दिया था. आगे चल कर उसने शिकायतकर्ता महिला को शादी का प्रस्ताव दिया और कहा कि वह उन्हें कुछ उपहार और यूरो भेजना चाहता है, जिसके लिए उन्हें कस्टम ड्यूटी का भुगतान करना होगा. जिसके बाद उसने उनसे से इंडिया आने की इच्छा जाहिर की और एयर टिकट के लिए और पैसों की मांग की. इस तरह से महिला ने उस फर्जी सी इंजीनियर द्वारा बताए गए अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 11 लाख 39 हजार रुपये ट्रांसफर किये. इस मामले में शुरुआती छानबीन के बाद 25 अक्टूबर को द्वारका साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.


साइबर टीम ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार


इसके लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एसएचओ जगदीश कुमार के नेतृत्व में एसआई साहिल गहलावत, हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद, ममता और अन्य की टीम का गठन किया गया था. जांच के दौरान पुलिस टीम ने बेनिफिसरी बैंक एकाउंट की डिटेल प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से चंदर विहार के निलोठि एक्सटेंशसन में रहने वाले एक संदिग्ध सुंदर सिंह की पहचान करने में कामयाब हुई, जो एक किराने की शॉप चलता है और ठगी के पैसों को अपने बैंक खातों में रिसीव करता था.


पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि एक नाइजीरियन नागरिक पैसों को मंगवाने के लिए उसका एकाउंट इस्तेमाल करता है. वह उसके एकाउंट में आये रकम का 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में काट कर बाकी पैसे कैश में उस नाइजीरियन को दे देता था. उसकी सहायता से पुलिस ने ट्रैप लगा कर इस ठगी के मास्टरमाईंड और आरोपी नाइजीरियन नागरिक को भी दबोच लिया. आरोपी खुद को समुद्री अभियंता के रूप में पेश करता था. उसके कब्जे से पुलिस ने कुल 6 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और 1 एटीएम कार्ड भी बरामद किया. 


ठगी के 9 मामलों का खुलासा


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इंस्ट्राग्राम पर फर्जी आईडी बनाता था, जिसमें वह खुद को नेवी ऑफिसर, इंजीनियर और डॉक्टर आदि के रूप में पेश कर महिलाओं या युवतियों को झांसे में लेता था. फिर शादी का प्रस्ताव दे कर वह उन्हें गिफ्ट आदि भेजने का लालच देता था, जिसके लिए वह उनसे कस्टम क्लियरेंस चार्ज का भुगतान करने के लिए कह कर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने अब तक दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों के कुल 9 मामलों का खुलासा करने में कमायाबी पाई है.


Delhi News: अगर आप के पास 2000 के नोट हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं, इसे ऐसे करें अपने अकाउंट में जमा