Covid-19: देश में कोरोना (Coronavirus) महामारी की तीसरी लहर ने काफी कहर ढाया है. इस जानलेवा महामारी ने आम आदमी ही नहीं नेताओं और अभिनेताओं को भी चपेट में लिया. वहीं मंगलवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना (Chief Justice of India NV Ramana) ने बताया कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के तेरह न्यायाधीश और अदालत के 400 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए. गौरतलब है कि सीजेआई (CJI) ने यह खुलासा तब किया जब एक वकील ने शिकायत की कि उनके मामले को रजिस्ट्री द्वारा सुनवाई के लिए तत्काल सूचीबद्ध नहीं किया गया था.


सुप्रीम कोर्ट के 13 जज कोविड पॉजिटिव


 CJI रमना ने वकील से कहा कि, "यदि आप समस्या नहीं जानते हैं, तो हम क्या कर सकते हैं? रजिस्ट्री में चार सौ लोगों को कोविड मिला और 13 न्यायाधीशों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया. हमारे शरीर के सहयोग नहीं करने के बावजूद हम बैठे हैं और मामलों की सुनवाई कर रहे हैं ... आपको यह समझना चाहिए.”


3 जनवरी से सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सिस्टम के तहत मामलों की सुनवाई हो रही है


बता दें कि देश के सर्वोच्च न्यायालय में 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति है. वहीं वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित 32 न्यायाधीश काम कर रहे है. इसमें लगभग 3,000 कोर्ट स्टाफ है. गौरतलब है कि कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, शीर्ष अदालत में 3 जनवरी से वर्चुअल मोड में सुनवाई हो रही है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों और कर्मियों को पुलिस पदक से किया गया सम्मानित


Republic Day: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 1000 ड्रोन ने राष्ट्रपति भवन को किया रोशन, देखें वीडियो