Delhi Mask and Sanitizer Price: कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट की आहट के बीच देश के कई राज्यों से यह खबर आ रही है कि मास्क, सैनिटाइजर, पेरासिटामोल और दूसरी एंटी एलर्जी दवाओं के दाम दुकानदारों ने बढ़ा दिए हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी एयरपोर्ट से लेकर विभागों तक लोगों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. साथ ही बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ठोस अपील की गई है. वैसे दिल्ली में कोरोना से जुड़े आवश्यक दवाइयों और सामानों के दामों में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है. इसके अलावा दुकानदारों ने यह भी कहा है कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में अभी स्टॉक हैं.


इसी की पड़ताल के लिए देश की राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 स्थित महावीर मेडिकल स्टोर के दुकानदार दीपक कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा, "इस समय मास्क, सैनिटाइजर, मल्टीविटामिन और एंटी एलर्जी सहित अन्य सामानों के दामों में कोई भी वृद्धि नहीं हुई है. हमारी दुकान में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है और कंपनियों की दवा के स्टॉक में अभी कोई कमी नहीं है. दूसरी लहर के हालात कुछ और थे और इस समय हमने पहले की गलतियों से सबक लेकर अपनी व्यवस्थाओं को और भी दुरुस्त कर लिया है. सरकार और प्रशासन के सहयोग के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं."


100 प्रतिशत लोगों ने ले ली है कोरोना की दोनों वैक्सीन
दिल्ली में 50 से अधिक जगहों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं चीन, ब्राजील और अमेरिका जैसे देशों की हालत देखकर दिल्ली वाले बीते चार-पांच दिनों से भारी संख्या में बूस्टर डोज लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 100 प्रतिशत लोगों ने कोरोना की दोनों वैक्सीन ले ली है. वहीं अब टीकाकरण केंद्र पर 85 प्रतिशत से अधिक बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. रविवार को छुट्टी के दिन माना यह जा रहा था कि 1800 से अधिक लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए दिल्ली के टीकाकरण केंद्र पर पहुंच सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: दिल्ली मेट्रो में बैठे लड़के को आई गहरी नींद, सीट से गिरने लगा तो देखें लड़की ने क्या किया? वीडियो वायरल