Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया आज एक ऐसा माध्यम बन चुका है, जिससे न केवल अपने आप-सास घटित हो रही घटनाओं के बारे में जान पाते हैं, बल्कि इससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की जाती हैं. ऐसे में आज के इस तकनीकी युग में लोगों का काफी वक्त इंटरनेट और मोबाइल पर बीतता है. इस दौरान कई बार वो कुछ ऐसी तस्वीरों और वीडियो को मोबाइल के कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कर देते हैं, जो वायरल हो जाते हैं. इसमें भी पब्लिक प्लेस में होने वाली अजीबो-गरीब हरकत काफी तेजी से वायरल होती है.
दिल्ली मेट्रो के अंदर का एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान सीट पर बैठे-बैठे गहरी नींद में सो गया. ऐसे में नींद की वजह से झुकते-झुकते लड़का सीट से गिरने की स्थित में पहुंच गया, लेकिन आगे उसके साथ जो हुआ वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो में सभी लोग सीट पर बैठे हुए हैं. सामने एक लड़का नीली टी-शर्ट पहने बैठा है और वह बैठे-बैठे सो रहा है. लड़का इतनी गहरी नींद में सो रहा है कि सोते-सोते वो धीरे-धीरे अपनी सीट से आगे की ओर झुकने लगता है.
लड़की ने गिरने से लड़के को बचायाइसी बीच उसके साथ वाली सीट पर बैठी लड़की की नजर उस पर पड़ती है. लड़का जैसे ही सीट से नीचे गिरने वाला होता है कि तभी लड़की उसकी टी-शर्ट पकड़कर पीछे की ओर खींच लेती है. इसकी वजह से लड़का नीचे गिरने से बच जाता है. इस वीडियो में लड़की ने जो किया वो देखकर हर कोई हैरान है. सभी का कहना है कि लड़कियां तो किसी को ऐसे सोते हुए देखकर और दूर भागने लगती हैं, लेकिन इस लड़की ने तो उस लड़के को गिरने से बचा लिया. लोग लड़की की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही सो रहे लड़के पर नाराज भी हो रहे हैं.
वीडियो पर किए जा रहे हैं मजेदार कमेंट्सलोगों का कहना है कि मेट्रो में भला कोई इतनी गहरी नींद में कैसे सो सकता है. मोईन शेख नाम के यूजर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक करीब 2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं और लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: यूजीसी सर्कुलर के 8 महीने बाद भी कॉलेजों में नॉन टीचिंग पदों पर नहीं हो रही नियुक्ति, क्या है वजह