Delhi Coronavirus Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 (COVID 19) से किसी की मौत (Death) नहीं हुई लेकिन संक्रमण के 52 नए मामले आए हैं. यहां संक्रमण दर 0.09 फीसदी है. महानगर के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है. दिल्ली में अभी तक कुल 14,41,662 मामले सामने आए हैं, 14.16 लाख से अधिक रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं.


25,100 लोगों की मौत हो चुकी है
दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 25,100 लोगों की मौत हो चुकी है. महानगर में दिसंबर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अभी तक 2 लोगों की मौत हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष नवंबर में कोविड-19 से सात लोगों की मौत हुई जो पिछले तीन महीने में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत है.






उठाए गए हैं एहतियाती कदम
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0.09 फीसदी रही. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरों को देखते हुए एतिहाती कदम उठाए गए हैं. देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़े हैं.  


ये भी पढ़ें:


Delhi Omicron Case : दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मरीज मिला, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका से लौटा था शख्स


Noida Road Accident: रफ्तार का कहर, अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 5 लोगों की गई जान