दिल्ली में कोरोना वैक्सीन लगने की प्रक्रिया में एक बार फिर से गिरावट आई है. मार्च के आखिरी दो हफ्तों में दिल्ली में कोविड वैक्सीन में तेजी के बाद अप्रैल की शुरुआत के बाद से हर दिन औसतन केवल 15,961 डोज लगी हैं. कोविड वैक्सीन की इस संख्या में होने वाली कमी 12 से 14 वर्ष की आयु के कम बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के साथ मेल खाती है. 


कोविड पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार मार्च के तीसरे सप्ताह में अगर रविवार को छोड़ दिया जाए तो इस औसतन प्रत्येक दिन 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को 43,200 वैक्सीन लगी. जो कि अप्रैल में घटकर 4,932 हो गई और दिल्ली में अब तक 6 लाख बच्चों में से 4.34 लाख बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है.


हालांकि अप्रैल में ज्यादातर 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों को वैक्सीन दी गई है लेकिन इसमें भी कमी आई है. मार्च के तीसरे सप्ताह के दौरान इस कैटेगरी में हर दिन औसतन 18,392 लोगों को वैक्सीन दी गई, जबकि अप्रैल में औसतन 8,077 लोगों को  वैक्सीन दी गई है. दिल्ली में लगने वाली कोरोना की वैक्सीन की संख्या फरवरी के अंतिम सप्ताह के बाद से कम हो रही है.


Delhi MCD Unification Bill: दिल्ली MCD एकीकरण बिल पास होने पर आप नेता संजय सिह का तंज- नाम बदलकर रख दें 'केजरीवाल फोबिया बिल'


दिल्ली में 90 प्रतिशत से अधिक वयस् लोगों को कोरोना की दोनों खुराक दे दी गई हैं. दिल्ली सरकार ने इसी महीने कोविड केसों को कम देखते हुए स्कूलों को ऑफलाइन खोलने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही स्कूलों में बने कोविड वैक्सीन के टीकाकरण केंद्रों को भी बंद कर दिया गया है.