Delhi Weather Forecast: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बढ़ती गर्मी, दिनभर चलने वाली तेज गर्म हवा के थपेड़े और लू से लोगों का जीवन बेहाल है. आलम यह है कि सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तेज किरणे आसमान से अंगारे उगल रही हैं. इस बीच मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है, अभी कुछ दिनों तक दिल्लीवासियों को गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा.


मौसम विभाग के मुताबिक 12 या 13 अप्रैल तक मौसम बदलने की कोई भी संभावना नहीं है. बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली में 6 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 दिनों तक दिल्ली में तेज धूप रहेगी और इसके साथ ही लूं भी चलती रहेगी और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.


मार्च महीने की गर्मी ने तोड़ा 122 सालों का रिकॉर्ड


एक ओर जहां मार्च ने दिल्ली में 122 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, वहीं अप्रैल महीना भी लोगों के लिए राहत नहीं देने वाला है, बल्कि अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में ही तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना बताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल का पहला हफ्ता काफी गर्म रहेगा और इस हफ्ते लू चलने की संभावना है, मार्च के बाद अब अप्रैल में भी शुरुआत कर चार-पांच दिनों ने ही गर्मी के चार-पांच सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.


दहेज के फायदे गिनाने वाले पाठ्यक्रम पर दिल्ली महिला आयोग ने जताया ऐतराज, केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र


क्यों बढ़ रही है गर्मी


दिल्ली में बढ़ती गर्मी और येलो अलर्ट को लेकर स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने की वजह पाकिस्तान और राजस्थान की ओर से चलने वाली गर्म हवाएं है, इन हवाओं ने पूरे उत्तर भारत को गर्म कर दिया है, फिलहाल आसमान बिल्कुल साफ है, और तेज हवाएं भी चल रही हैं. इन गर्म हवाओं की वजह से अभी दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है और यह गर्मी अभी 1 सप्ताह और बढ़ेगी जहां एक ओर मार्च में अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस बना हुआ था, वहीं यह अप्रैल के पहले हफ्ते में 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है, और यह 12 से 13 तारीख तक बना रहने वाला है.


कब होगी बारिश


बारिश की संभावना के बारे में बताते हुए महेश पलावत ने बताया कि बारिश की कोई संभावना नहीं है अगर तापमान गिरने की बात की जाए तो 12 या 13 अप्रैल के बाद ही दिल्ली में तापमान थोड़ा कम हो सकता है लेकिन बारिश की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही क्योंकि आसमान पूरी तरह से साफ है और अब तक प्री मॉनसून का कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है.


बिना काम के घर न निकले बाहर


बढ़ती गर्मी को देखते मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने लोगों को सलाह दी है कि वह बिना काम के और खास तौर पर दोपहर में घर से बाहर ना निकले, क्योंकि दिल्ली का तापमान बीते 24 घंटे में सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा यानी 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं दोपहर में सूरज की किरणे ज्यादा तेज होती है और लू भी इसी वक्त चलती है, इसलिए लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचना चाहिए.


Delhi: केजरीवाल सरकार ने जर्मन एंबेसी के कोलाबोरेशन से गोएथे इस्टिट्यूट के साथ एमओयू किया साइन, अब स्कूल में बच्चे सीखेंगे जर्मन लैंग्वेज