Corona Vaccine Booster Dose: देश की राजधानी दिल्ली में रोजाना कोरोना के हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं, इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हेल्थ वर्कर और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत की जा चुकी है, इसके साथ ही 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है.


 22 हजार लोगों को लगाया गया बूस्टर डोज


दिल्ली में 11 जनवरी को कुल 22,265 बूस्टर डोज लगाए गए हैं, जिसमें से हेल्थ वर्कर को 7010 बूस्टर डोज लगाए गए, वही फ्रंटलाइन वर्कर को 9172 और जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है उन लोगों को 6083 बूस्टर डोज लगाए गए हैं.


49 हजार किशोरों का किया गया वैक्सीनेशन


वहीं अगर किशोरों के वैक्सीनेशन की बात की जाए तो दिल्ली में कुल 49,263 किशोरों को वैक्सीन लगाई गई है, जिसमें से सेंट्रल दिल्ली में 4,545, ईस्ट दिल्ली में 5,003 , नई दिल्ली में 3,203, नॉर्थ दिल्ली में 2,448 नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 4,507 , नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में 6,399 शाहदरा में 4,261, साउथ दिल्ली में 3,145 साउथ ईस्ट दिल्ली में 5,197, साउथ वेस्ट दिल्ली में 6,359 और वेस्ट दिल्ली में 4,196 किशोरों को वैक्सीन लगाई.


दिल्ली में कितने आए मामले और कितनी हुई संक्रमण दर


वहीं बीते 24 घण्टे में दिल्ली में कोरोना के 21,259 नए मामले सामने आए हैं, और 23 लोगों की मौत हुई है इसके साथ पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 25.65% हो गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election: उत्तर प्रदेश चुनाव से अब तक कितने विधायकों ने छोड़ा बीजेपी का साथ? यहां देखें लिस्ट


UP Corona Update: यूपी में डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में आए 11 हजार से ज्यादा नए मामले, राज्य में एक्टिव केस 44 हजार के पार