Delhi Corona Cases: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 (Covid-19) के 16 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. कोरोनावायरस (Coronavirus) से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है. सोमवार को सात मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.39 प्रतिशत दर्ज की गई. कोविड मामलों में वृद्धि होने की स्थिति में बिस्तर और अन्य चीजों की उपलब्धता सहित तैयारियों का आकलन करने के लिए मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित की गई.


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दोपहर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया. मनीष सिसोदिया के पास स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार है. नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 2,007,175 हो गई है. मृतकों की संख्या 26,521 बनी हुई है. नवंबर के मध्य से ही संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 20 से कम और संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है. राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मामलों की संख्या 39 है, जो सोमवार को 26 थी.


दिल्ली में 2,500 से तीन हजार नमूनों की हर दिन हो रही है जांच
एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संबंधी जांच में भी जल्द तेजी लाए जाने की संभावना है और इस समय शहर में रोजाना करीब 2,500 से तीन हजार नमूनों की जांच की जा रही हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों में की गई मॉक ड्रिल में बिस्तरों की उपलब्धता, चिकित्साकर्मियों, रेफरल संसाधनों, जांच की क्षमता, चिकित्सकीय उपकरण एवं अन्य सामान, टेलीमेडिसिन (दूरसंचार एवं डिजिटल माध्यमों की मदद से चिकित्सा सेवा) सेवा और चिकित्सकीय ऑक्सीजन उपलब्धता समेत अन्य पहलुओं की समीक्षा की गई. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार के एक पोर्टल पर आमजन के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की उपलब्धता का वास्तविक समय के आधार पर डेटा मंगलवार से ही उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें- Delhi News: एलजी पर 'सीधे' फाइलें मांगने के आरोप का मनीष सिसोदिया को देना होगा जवाब, मुख्य सचिव ने मांगा ब्योरा