Delhi Corona : दिल्ली में कोविड-19 के कारण 13 से 15 जनवरी के बीच कुल 89 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से केवल 36 प्रतिशत लोगों ने ही टीके की दोनों खुराक ली थीं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 13 से 25 जनवरी के बीच कोविड-19 के कारण कुल 438 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से 94 मरीज ऐसे थे, जिनकी मौत का प्रमुख कारण वायरस से संक्रमण था.


जान गंवाने वाले मरीज थे गंभीर बीमारी से पीड़ित
आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों में अधिकतर मरीज गुर्दे, कैंसर और फेफड़े संबंधी अन्य जानलेवा बीमारियों से पीड़ित थे. दिल्ली सरकार की द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक जनवरी से 23 जनवरी के बीच 2,503 कुल नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गयी, जिनमें से 79 प्रतिशत नमूनों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई. कोविड-19 महामारी की दूसरी भीषण लहर के दौरान कहर बरपाने वाले वायरस के डेल्टा स्वरूप की पुष्टि 13.70 प्रतिशत नमूनों में हुई.


गुरुवार को हुए थे महत्वपूर्ण फैसले
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना केस घट रहें हैं जिसको देखते हुए गुरुवार को डीडीएमए की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इसके साथ ही, बाजारों में दुकानों से Odd-Even नियम हट जाएगा. हालांकि अभी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इस बैठक में दिल्ली के अंदर 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने की भी इजाजत दी गई है. शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी. इसके साथ ही एजुकेशन इंस्टीट्यूट और स्कूल अभी बंद रहेंगे. स्कूलों को खोलने पर फैसला अगली बैठक में किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


Beating Retreat ceremony को लेकर दिल्ली में कई रास्तों पर रोकी गई एंट्री, ट्रैफिक को लेकर भी एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जानें से बचें


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में अभी छाया रहेगा कोहरा, सर्दी से मिलेगी निजात, जानें पॉल्यूशन रिपोर्ट