Delhi Corona News:दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके साथ ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ रहे हैं. हालांकि सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि लोग कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन करें. उन्होंने कहा कि लोगों काे इससे घबराने की जरूरत नहीं है. 


दिल्ली में कोरोना के नए केस


दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,194 नए मामले सामने आये हैं. यहां कोरोना की पॉजिटिविटी दर 4.59 फीसदी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,156 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 8,397 हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 14,20,615 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं कल दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले 2716 सामने आये थे. बता दें कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के अलावा कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. 



एक महीने में तेजी से बढ़ें है कोरोना केस


आपको बता दें कि  दिल्ली में नए साल के पहले दिन एक जनवरी को कोरोना के 2 हजार 716 नए मामले पाए गए. वहीं इससे एक महीने पहले 2 दिसंबर को कोरोना के संक्रमण के 41 मामले ही पाए गए थे. यानि की पिछले एक महीने में दिल्ली में मिले कोरोना के मामलों में 66 गुना का उछाल आया है. बीते साल की अंतिम तारीख 31 दिसंबर को 1796 केस मिले थे. दिल्ली में 2 दिसंबर को कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.06 फीसदी था. वहीं 1 जनवरी को दिल्ली में केस पॉजिटिविटी रेट 3.44 फीसदी थी.  शुक्रवार को यह 2.44 फीसदी और गुरुवार को 1.73 फीसदी था.  


जानें किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की क्या है तैयारी


बता दें कि दिल्ली में 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए तीन जनवरी से 159 केंद्र शुरू किए जा रहे हैं. वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी बच्चों के माता-पिता को उनके स्कूल के शिक्षकों द्वारा दी जाएगी. ये जानकारी दिल्ली सरकार द्वारा 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए जारी गाइडलाइन में दी गई है. गाइडलाइन के अनुसार हर कक्षा के क्लास टीचर को ये दायित्व दिया गया है कि वे अपने कक्षा के बच्चों के माता पिता को नजदीक वैक्सीनेशन केंद्र के बारे में जानकारी दें. 


इसे भी पढ़ें :


Arvind Kejriwal on Corona: ओमिक्रोन पर बोले सीएम केजरीवाल- नए मामलों में हल्के लक्षण, डरने की जरूरत नहीं


कोरोना फिर हो रहा बेकाबू: रेड अलर्ट की तरफ बढ़ी दिल्ली, हरियाणा के पांच जिलों में महामारी अलर्ट