Delhi Covid Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15,097 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इससे छह लोगों की माैत हो गई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 15.34 फीसदी हो गई है. यह आंकड़ा आठ मई के बाद पहली बार इतना आया है.  दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31, 498 हो गई है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग भी बढ़ाई है. पिछले 24 घंटे में 98434 टेस्ट किये गये हैं. इससे पहले दिल्ली में जहां 10 हजार से ज्यादा केस आए थे, वहीं मुंबई में 15 हजार से ज्यादा नए केस मिले थे.


दिल्ली में बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 8 लोगों की जान गई थी. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की स्थिति पर बात करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि बुधवार सुबह तक दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में 782 बेड पर कोरोना के मरीज़ भर्ती थे. उन्होंने कहा कि जो मरीज़ अस्पतालों में भर्ती हैं इसका मतलब ये नहीं कि वो सभी ऑक्सीजन बेड पर ही हैं या वेंटिलेटर पर हैं. कुछ मरीज़ सामान्य बेड पर भी हो सकते हैं. इस वक्त बहुत कम लोग ही हैं जो ऑक्सीजन बेड पर हैं. हालांकि सरकार अस्पतालों में बेड बढ़ाने की तैयारी कर रही है. सत्येन्द्र जैन ने बताया कि हमारी तैयारियां पहले से काफ़ी बेहतर है, पहले अस्पतालों में 9 हजार के करीब बेड थे. ये संख्या अब बढ़ाकर करीब 12 हजार के आसपास कर दी गई है. 



बता दें कि दिल्ली में सरकार द्वारा राजधानी में कोविड-19​ (Covid-19)​ की स्थिति को देखते हुए निजी स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश लेने के लिए आवेदन सीमा को बढ़ा दिया गया है.


इसे भी पढ़ें :


Delhi: दिल्ली सरकार ने बढ़ाई निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन की समय सीमा


Online Classes: ऑनलाइन क्लास से नहीं हो रहा फायदा? दिल्ली के शिक्षकों ने सरकार को दी ये सलाह