Delhi Connaught Place News: दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस इलाके में एक डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो का प्रसारण मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब राहगीरों ने गुरुवार रात कनॉट प्लेस एच ब्लॉक में विज्ञापन के लिए लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर वीडियो देखा.
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एक बयान जारी कर कहा कि यह एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके स्क्रीन को 'हैक' करने का मामला हो सकता है. कनॉट प्लेस क्षेत्र एनडीएमसी के तहत आता है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो कुछ सेकंड का था और उसे नगर निकाय के अधिकारियों की मदद से बोर्ड से हटा दिया गया.
क्या है पूरा मामला?दिल्ली के कनॉट प्लेस पर उस वक्त लोग दंग रह गए, जब वहां विज्ञापन के लिए लगी एक एलईडी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगी. कॉल करने वाले शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक मौके पर काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई.हालांकि, सूचना मिलते ही कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने छानबीन के बाद कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आगे की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पहले भी चले ऐसे वीडियो बता दें इससे पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो चल गई थी, जिसमें कुछ लोगों के द्वारा हैकिंग की बात सामने आई. घटना के समय राजीव चौक मेट्रो स्टेशन यात्रियों से भरा पड़ा था, इसी दौरान विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो चल गई थी.