Delhi News: दिल्ली में शनिवार (28 जून) को दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली की 70 विधानसभाओं में नशे के विरूद्ध अभियान चलाया. इस अभियान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी में नशे, जुए, सट्टा और अपराध को खत्म करने और दिल्ली वालों को जागरुक बनाने के लिए प्रदर्शन किए. इस प्रदर्शन में नशे से प्रभावित परिवारजनों ने भी अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. 

Continues below advertisement

दिल्ली की 70 विधानसभाओं में आयोजित प्रदर्शनों में पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, भीष्म शर्मा, विपिन शर्मा, हसन अहमद सहित क्षेत्रीय नेता, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष, बतलाकर अध्यक्ष, लोकसभा और जिला आर्ब्जवर, अग्रिम संगठनों, सेल एवं विभागों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी शामिल हुए.

देवेन्द्र यादव यादव ने बादली विधानसभा में ड्रग्स के प्रभाव और कानून व्यवस्था के खिलाफ एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बादली पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. 

Continues below advertisement

'दिल्ली अपराध और नशे की राजधानी बन चुकी है'देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले एक दशक में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के शासन में दिल्ली अपराध और नशे की राजधानी बन चुकी है. दिवेंद्र यादव के मुताबिक एक रिपोर्ट के अनुसार 18-40 आयु वर्ग के युवा अत्यधिक नशे का शिकार हो रहे है और 90 प्रतिशत सड़कों पर रहने वाले बच्चे नशा करते है, जो चिंता का विषय है और नशे पर नियंत्रण पाने में बीजेपी की केन्द्र और दिल्ली सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. 

दिल्ली कांग्रेस के मुताबिक प्रतिदिन हत्या, लूट, झपटमारी और बलात्कार की घटनाओं के कारण दिल्ली वाले डर और भय के साए में जीने को मजबूर है.

नशे पर सरकार को बताया ज़िम्मेदारदेवेन्द्र यादव ने कहा कि देश के भविष्य युवाओं का नशे की तरफ बढ़ने में एक बड़ा कारण सरकारों द्वारा रोजगार न देना भी है. उनके मुताबिक बेरोजगारी से हताश युवा नशे की तरफ रुख कर रहा है, जिससे परिवार सहित पूरा समाज प्रभावित हो रहा है. सरकारों की निष्क्रियता, अनियंत्रण, लचर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक विफलता के कारण नशा करने वालों में हर वर्ष 25 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है. राजधानी में सरकारी नशा मुक्ति केन्द्रों की भारी कमी भी नशा मुक्त समाज बनाने में बड़ी विफलता है. 

देवेन्द्र यादव ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कांग्रेस पार्टी युवाओं के भविष्य को संवारने की दिशा में अहम भूमिका निभाना चाहती है, क्योंकि राजधानी में 0-18 आयु वर्ग के 30 प्रतिशत और 15-30 वर्ष आयु वर्ग के 30 प्रतिशत युवा है जो दिल्ली और देश का भविष्य है. 

'युवाओं का भविष्य संवारने की ओर है एक नई पहलयादव के अनुसार युवाओं को नशे की तरफ जाने से रोकने में सरकारें विफल रही है, इसलिए कांग्रेस पार्टी का नशे और अपराध के विरुद्ध अभियान युवाओं का भविष्य संवारने की ओर एक नई पहल है. देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक दल और हम समय समय पर लोकहित के मुद्दों को उठाकर जनता की आवाज़ उठाते हैं और सरकार को चेताते रहते हैं. राजनीतिक मुद्दों के साथ साथ हम सामाजिक सरोकार के मुद्दों को लेकर भी समाज के बीच जाते हैं.