Delhi Lok Sabha Election Chandni Chowk: इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने दिल्ली में अपने कोटे की तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान रविवार को कर दिया. पार्टी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक सीट से प्रत्याशी बनाया है. पार्टी आलाकमान द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर जेपी अग्रवाल ने खुशी इजहार किया है. 


चांदनी चौक लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल का कहना है, " पार्टी नेतृत्व द्वारा मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं. किसी भी प्रत्याशी के पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मुद्दे और योजनाएं होनी चाहिए. चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के व्यापारियों के लिए प्रमुख मुद्दा जीएसटी है. मैं, क्षेत्रीय मुद्दों के प्रति सतर्क रहूंगा और उनके लिए लड़ूंगा.'' 






बेरोजगारी की मार से युवा परेशान


इसके अलावा, उन्होंने कहा कि लोग महंगाई से परेशान हैं. युवा बेरोजगारी की वजह से दर दर भटक कर रहे हैं. चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में रिहायशी इलाकों की कई समस्याएं हैं. हमने पहले भी चांदनी चौक क्षेत्र के लिए काम किया है. इस क्षेत्र में लोगों के हितों के लिए संघर्ष करता रहूंगा. 





Arvind Kejriwal Jail: अरविंद केजरीवाल की आज खत्म हो रही है न्यायिक हिरासत, तिहाड़ जेल में भगवंत मान करेंगे मुलाकात