Delhi Politics News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में शराब नीति को लेकर उपजे विवाद के कारण राजनीति जबरदस्त गरमाई हुई है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि "8 साल में केजरीवाल कितना बदल गए" प्रेसवार्ता में काग्रेंस ने 26 नवंबर 2014 का विडियो चलाया, जिसमें केजरीवाल कह रहे हैं कि यदि किसी रिहायशी इलाके की महिलाएं शराब के ठेके के खिलाफ एकसाथ प्रस्ताव पारित करें तो सरकार को ठेका बंद करके शिफ्ट करना होगा.


कांग्रेस ने केजरीवाल पर लगाए ये आरोप


उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के तहत रिहायशी इलाकों में ठेका खोलना प्रतिबंधित था. इसका उल्लेख 2007 में बने मास्टर प्लान में था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार में खुले 90% से ज्यादा ठेके रिहायशी इलाके में थी. मास्टर प्लान के उल्लंघन के कारण बीजेपी की एमसीडी इसे सील कर सकती थी लेकिन एक दुकान को भी बंद नहीं किया गया. रिहायशी इलाकों में शराब के ठेकों को खोलने में 'आप' और बीजेपी दोनों को मिलीभगत थी. अजय माकन ने कहा कि कोरोना का बहाना बना कर शराब लाइसेंस फीस के 144 करोड़ माफ कर दिए जबकि छोटे दुकानदार बिजली के फिक्स्ड चार्ज माफ करवाने की गुहार लगाते रहे.


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत


माकन ने केजरीवाल को बहस की दी चुनौती


माकन ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने प्रॉफिट "मार्जिन 5 से 12 प्रतिशत कर दिया, बिक्री बढ़ गई लेकिन राजस्व घट गया, विशेषज्ञ समिति के सुझावों को नहीं माना गया. कुछ लोगों को सारे ठेके मिल गए." कांग्रेस का आरोप है कि "शराब नीति में नियमों का उल्लंघन हुआ. यह भ्रष्टाचार का मामला है लेकिन इस पर सवाल पूछने पर दूसरी बातें करने लगते हैं. भ्रष्टाचार मिटाने की बात कर सत्ता में आई पार्टी ने भ्रष्टाचार किया." कथित शराब घोटाले पर अजय माकन ने केजरीवाल को बहस की चुनौती दी और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का इस्तीफा मांगा.


Noida Twin Tower Demolition: ट्विन टावर गिराने के दौरान नोएडा में इतनी ऊंचाई तक नहीं गुजर सकेंगे विमान, पढ़ें डिटेल