Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर (Delhi-NCR) में रह रहे लोग इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर से परेशान हैं. धूप-छांव के खेल ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. वैसे बीते दिनों दोपहर के वक्त खिली धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही थी लेकिन सोमवार को अच्छी धूप न होने के कारण लोग पूरे दिन बेहाल रहे. 


दिल्ली समेत उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी
आईएमडी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सफदरगंज का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा दिल्ली समेत उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. लोगों को ठंड से बचने के लिए सतर्क किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से भी नीचे आ सकता है. इसी बीच दिल्ली और एनसीआर में आज धूप-छांव का खेल भी लगातार जारी है, जिसने आम लोगों की मुश्किलों को अब और बढ़ा दिया है.


लोग बोले-दिल्ली में दशकों बाद देखी ऐसी कड़ाके की ठंड
दिल्ली के पटपड़गंज (Patparganj) के रहने वाले पंकज सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि-इस बार की ठंड अधिक कष्टदायक है. दशकों बाद दिल्ली में ऐसी कड़ाके की ठंड और शीतलहर महसूस हो रही है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही शीतलहर और ठंड लोगों की नियमित दिनचर्या को प्रभावित करने वाला रहा है, लेकिन दोपहर के समय निकलने वाली धूप से लोगों को काफी राहत मिलती थी. आज सुबह से ही दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी बिल्कुल कम है. इसकी वजह से आज दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में धूप का प्रभाव भी कम देखने को मिल रहा है. शीतलहर और तेज हवाओं ने आम जनजीवन को अब पूरी तरह बेहाल कर दिया है.


विमानों और ट्रेनों पर भी पड़ रही मौसम की मार
सड़क से लेकर सोशल मीडिया (Social Media) तक उत्तर भारत में प्रभावी घने कोहरे की तस्वीरें छाई हुई हैं. कोहरे और धुंध की वजह से कई फ्लाइट्स और ट्रेनें भी निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं. दिल्ली से उत्तर व पूर्वी भारत की तरफ जाने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पांच घंटे लेट चल रही हैं. अब तक 18 से अधिक विमानों के समय प्रभावित हुए हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखना होगा कि कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे से आम लोगों के साथ-साथ यात्रियों की मुश्किलें कब तक कम होती हैं.


Delhi: सर्दी में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, लकवा और ब्रेन स्ट्रोक के मरीज? LNJP के डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय