BJP Protest at Delhi CM House: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) मेयर के चुनाव के दौरान 6 जनवरी को सिविक सेंटर में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पार्षदों के बीच हुए झड़प को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार दोनों पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस कड़ी में बीजेपी ने सोमवार को इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास का घेराव किया. हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.


बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को उन्हें रोकने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएम केजरीवाल के आवास का घेराव किया. सोमवार को हुए इस प्रदर्शन को लेकर बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाली आम आदमी पार्टी गुंडई के बल पर सदन चलने नहीं दे रही है, जिसके विरोध में बीजेपी ने सीएम आवास का घेराव किया.



डेढ़ घंटे तक चला बीजेपी का प्रदर्शन
साथ ही बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सच्चाई दिल्ली और देश के सामने नहीं आ जाती. दोपहर 11:30 से 1:00 तक चले इस प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ-साथ रामवीर सिंह बिधूड़ी , महामंत्री हर्ष मल्होत्रा और दिनेश प्रताप सिंह सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.


आप को अपने पार्षदों पर भरोसा नहीं: खेमचंद शर्मा
खेमचंद शर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को कुल 134 सीटें मिली हैं. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी को अपने पार्षदों पर ही भरोसा नहीं है. यह भी खबर आ रही है कि वह धुर विरोधी रही कांग्रेस के जीते हुए पार्षदों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. यह बताता है कि दिल्ली की जनता के जनादेश और अपने निर्वाचित पार्षदों को साथ लेकर चलने में आम आदमी पार्टी पूरी तरह असफल है. 


ये भी पढ़ें- Delhi: सर्दी में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, लकवा और ब्रेन स्ट्रोक के मरीज? LNJP के डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय