Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर (Cold wave) का कहर जारी है. सुबह के समय तेज हवा चलने की वजह से लोगों को अलाव ( bonfire) का सहारा लेना पड़ा. सुबह के समय देश की राजधानी में ठंड से राहत पाने के लिए लोग जगह-जगल अलाव के पास बैठे नजर आए. सुबह का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. 


पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को शुक्रवार की तुलना में ठंड से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन 14 जनवरी से एक बार कड़ाके की ठंड वापसी करने की संभावना है. मौसम विज्ञान  की ओर से जारी सूचना के मुताबिक दिल्ली के पड़ोसी राज्यों सहित 15 जनवरी से अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर लौटने की आंशका है. 


आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शीतलहर की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर शीतलहर लौटने की आशंका है. राजस्थान और पश्चिमी यूपी में कोहरे की स्थिति में थोड़ा सुधार देखने को मिलेगा, लेकिन यूपी और बिहार में घने जंगल कोहरा कहर अभी भी कायम है. मौसम विभाग माने तो 12 से लेकर 14 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में रोशनी बारिश की संभावना जा रही है.


कड़ाके की ठंड की आशंका
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही तेज हवा का दौर जारी है. तेज हवा की वजह से गलन का दौर भी शुरू हो गया है. सोमवार से एक बार फिर शीतलहर की वजह से ठंड बढ़ने की आशंका आईएमडी ने जताई है. नॉर्थ इंडिया के बड़े हिस्से में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की भी संभावना है. 15 से 19 जनवरी के बीच कड़ाके की ठंड भी पड़ सकती है. 


दिल्ली की AQI बेहद खराब
बिहार और उत्तर प्रदेश में शीतलहर नहीं कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और त्रिपुरा में घना कोहरा (FOG) छाए रहने की संभावना है. दिल्ली का AQI सफर एप के मुताबिक 300 के पार है जो दर्शाता है कि दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है.


यह भी पढ़ें:  Delhi: '7 करोड़ की रिश्वत लेकर माफ कर दिए 16 करोड़', BJP सांसद मनोज तिवारी का AAP सरकार पर आरोप