Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी को कोई अधिकार नहीं बनता कि वह हम पर उंगली उठाएं. इनको अपनी पार्टी का ध्यान रखना चाहिए. इनकी पार्टी में टूट मची पड़ी है. हमने अपनी पहली कैबिनेट में दिल्ली वासियों को आयुष्मान योजना का लाभ देना चालू कर दिया है.
रेखा गुप्ता ने कहा कि हमने दिल्ली की जनता से जो वादे किए हैं, उनको पूरा करेंगे. आम आदमी पार्टी को डर लगा हुआ है कि जब विधानसभा में CAG की रिपोर्ट राखी जाएगी, तब इनके भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली का सत्यानाश कर दिया है.
उन्होंने कहा कि 15 साल कांग्रेस का राज रहा और 13 साल AAP की सरकार रही, अपना कार्यकाल देखें, हमें 1 दिन में प्रश्न करने वाले ये कौन लोग हैं? जिन्होंने दिल्ली का सर्वनाश कर दिया, जनता के अधिकारों को हनन किया और काम नहीं किया. वे एक दिन में हम पर उंगली उठाएंगे? ये हम हैं जिन्होंने पहले दिन शपथ लेते ही, कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी. इन्हें हमसे सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है दिल्ली की चिंता अब हम करेंगे.
जनता ने कुशासन सरकार को हटाया- आशीष सूद
इसके अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि जनता ने कुशासन सरकार को हटाया है. अब हमारी जिम्मेदारी है कि हमने जो दिल्ली की जनता से वादे किए हैं, उनको पूरा करना है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता से किए हुए सभी वादों को पूरा करने के लिए जान लगा देंगे.
आम आदमी पार्टी ने घेरा
वहीं आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली की नई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने जनता से कहा था कि पहली कैबिनेट में ही हम हर महीने 2500 रुपये देने लगेंगे, लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया. रेखा गुप्ता ने कहा की दिल्ली में बीजेपी का एजेंडा चलेगा. दिल्ली में बीजेपी ने जो वादे किए थे, उनको पूरा करना होगा, दिल्ली में बीजेपी का एजेंडा नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के पूर्व सीएम और मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ की सेवाएं समाप्त, दिल्ली सेवा विभाग का बड़ा आदेश