दिल्ली की सीएम रेखा गु्प्ता पर हमले की घटना ने देश की राजधानी को सन्न कर दिया. पुलिस आरोपी के मकसद का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी का कोई भी जानकार जेल में नहीं है. न ही वो कोई एप्लीकेशन लेकर गया था. इतना ही नहीं आरोपी के डॉग लवर होने की कहानी से भी पुलिस के सूत्र इनकार कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सभी जांच एजेंसियां अब यही पता लगाने में जुट गई हैं कि आरोपी का आखिरकार मकसद क्या था?
पहली बार दिल्ली आया आरोपी
IB और स्पेशल सेल की टीम गुजरात के रहने वाले आरोपी राजेश भाई खिमजी से पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपी राजेश की 5 से 7 दिन की रिमांड मांगेगी. कल सुबह ही राजेश ट्रेन के ज़रिए राजकोट से दिल्ली आया था. वो सिविल लाइंस के गुजरात भवन में रुका. फोन पर राजेश गुजरात में अपने दोस्त से बात कर रहा था कि वो शालीमार बाग स्तिथ सीएम हाउस पहुंच गया है. आरोपी पहली बार दिल्ली आया है.
मेरे बेटे को माफ कर दिया जाए- आरोपी की मां
आरोपी राजेश खिमजी की मां भानुबेन ने कहा, "मेरे बेटे ने कुत्तों के प्रति अपने प्रेम के चलते ऐसा किया. मैं मुख्यमंत्री से अपील करती हूं कि हम गरीब लोग हैं, मेरे बेटे को माफ़ कर दिया जाए. वह महादेव का भक्त है. वह घर से उज्जैन जाने की बात कहकर निकला था. वह महीने में कम से कम एक बार वहां जाता है. मुझे नहीं पता कि वह उज्जैन से दिल्ली कब गया था. कल उसके पिता ने उसे फ़ोन करके पूछा कि वह कब वापस आ रहा है. उसने अपने पिता को बताया कि वह कुत्तों के सिलसिले में दिल्ली में है. यह कहकर उसने फ़ोन रख दिया. सोशल मीडिया पर दिल्ली में कुत्तों को ले जाते हुए एक वीडियो देखकर वह भड़क गया था. उन वीडियो को देखने के बाद उसने खाना नहीं खाया. वह रिक्शा चलाता है, उसकी पत्नी और एक बेटा है."
जन सुनवाई के दौरान हमला
बुधवार (20 अगस्त) की सुबह सीएम रेखा गुप्ता के कैंप कार्यालय में ‘जन सुनवाई’ के दौरान उन पर हमला किया गया. सीएम पर हमले की घटना की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने निंदा की. साथ ही राजधानी में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पुलिस पर सवाल उठाए.
हिंसा के लिए कोई जगह नहीं- केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतभेद और विरोध स्वीकार्य हैं, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. मैं कामना करता हूं कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ रहें.’’
सीएम पर हुआ हमला बेहद निंदनीय- आतिशी
आप नेता आतिशी ने भी मुख्यमंत्री पर हमले की घटना की निंदा करते हुए इसी तरह के विचार व्यक्त किए. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है. लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.
दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं- देवेंद्र यादव
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने हमले की आलोचना की और इसे बेहद दुखद बताया. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री पर हमला निंदनीय है. इससे यह भी उजागर होता है कि दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. लोग यहां सुरक्षा के लिए आते हैं. पुलिस को सुस्ती छोड़कर महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए.’’